Nirmala sitharaman ने किया कई बैंकों के आपस में विलय का फैसला यूनियन, आंध्रा और कॉरपोरेशन बैंक का होगा विलय
नई दिल्ली:LNN:Nirmala sitharaman ने किया कई बैंकों के आपस में विलय का ऐलान किया है.
Nirmala sitharaman ने कहा कि यूनाइटेड बैंक, अोरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक का विलय होगा
केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का भी आपस में विलय किया जाएगा.
यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय किय़ा जाएगा.
इंडिय़न बैंक और इलाहाबाद बैंक का भी आपस में विलय होगा.
केंद्र सरकार के ऐलान के साथ ही अब देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी
यह भी पढ़ें:Ram Gopal Varma ने एक पोर्न विडियो भेज कर पूछा फिल्म है, काम करोगी?
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो फ़ैसले लिए थे, उन पर अमल की शुरुआत हो गई है. बैंक और NBFC के 4 टाइअप हुए.
वित्त मंत्री Nirmala sitharaman ने कहा कि एनबीएफसी कंपनियों के लिए आंशिक ऋण गारंटी योजना लागू 3,300 करोड़ रुपये का पूंजी समर्थन दिया गया है.
30,000 करोड़ रुपये देने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें:Sushma Swaraj को Diabetes से हुई किडनी और दिल की बीमारी
बैंकों के वाणिज्यिक फैसलों में सरकार का कोई दखल नहीं है.
नीरव मोदी जैसी धोखाधड़ी रोकने के लिये स्विफ्ट संदेशों को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एनपीए दिसंबर 2018 के अंत में 8.65 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.9 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार से लाभ दिखने लगा है क्योंकि 2019-20 की पहली तिमाही में उनमें 14 बैंकों ने मुनाफा दर्ज किया है.
Nirmala sitharaman ने बैंकों में नये विलय की बात करते हुए कहा कि बड़े बैंकों से कर्ज देने की क्षमता बढ़ती है
पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से ये देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा.
पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से बनने वाले बैंक के पास 17.95 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा.
उसकी 11,437 शाखाएं होंगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि कैनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का विलय होगा.
इससे 15.20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ यह चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनेगा.
तीन बैंकों से मिलकर बनने वाला नया बैंक अगले साल होगा शुरू
वहीं, यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक के विलय से यह देश का 5वां बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनेगा.
यह भी पढ़ें:Shatrughan sinha ने कहा पीएम मोदी का लाल किले से भाषण साहसिक
इसका कुल कारोबार 14.59 लाख करोड़ रुपये का होगा.
जबकि दूसरी तरफ, इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के विलय से 8.08 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ यह सार्वजनिक क्षेत्र का 7वां बड़ा बैंक बन जाएगा.