Dengue: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान

0
180

Dengue के खिलाफ दिल्ली सरकार ने महाअभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपील की है कि जनता अगले 10 हफ्ते तक, 10 बजे, 10 मिनट के लिए समय निकालें और जांच कर खुद व लोगों को डेंगू से बचाएं.

नई दिल्ली:LNN:Dengue के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान हर रविवार डेंगू पर वार आज से शुरू हो गया है.

एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वो अगले 10 हफ्ते तक, 10 बजे, 10 मिनट के लिए समय निकालें.

और जांच कर खुद व लोगों को डेंगू से बचाएं.

इसके लिए केजरीवाल ने खुद अपने घर की जांच करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं

केजरीवाल ने पत्नी संग घर में जांच की.

तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

‘मेरे परिवार ने आज घर की जांच की, देखा कि कहीं भी पानी जमा हुआ न हो.

यह भी पढ़ें:Shatrughan sinha ने कहा पीएम मोदी का लाल किले से भाषण सा‍हसिक

परिवार को Dengue से बचाने का यह सबसे बेहतर तरीका है,

मुझे खुशी है दिल्लीवासी इसमें हिस्सा ले रहे हैं’.

शनिवार को मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से इसकी अपील की थी.

लिखा था कि आज अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर सबको इस अभियान के बारे में बताएं.

यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय

रविवार को सभी कार्यकर्ता 10 बजे अपने घर की चेकिंग करें.

अपने घर की चेकिंग करने के बाद कल अपने गली, मोहल्ले में हर घर में जाकर पूछें कि क्या उन्होंने चेकिंग की?

दिल्ली सरकार का यह अभियान जनता को Dengue की बीमारी से बचाना है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here