kulbhushan jadhav कुलभूषण जाधव के लिये राजनयिक पहुंच सुलभ कराने की मांग भारत पिछले तीन वर्षों से करता रहा है
इस्लामाबाद :LNN:kulbhushan jadhav पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी से सोमवार को भारतीय राजनयिकों से मीटिंग खत्म हो गई है.
इस बीच खबर है कि पाकिस्तान ने मुलाकात की जगह ही बदल दी.
पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलुवालिया की मीटिंग पाक विदेश मंत्रालय के मुख्य ऑफिस में तय की गई थी,
लेकिन पाकिस्तान ने शरारत करते हुए किसी अज्ञात स्थान पर मीटिंग की बात कही है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, 2 घंटे का समय जाधव से मिलने के लिए दिया गया.
यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय
kulbhushan jadhav को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया है, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें:Dengue: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का महाअभियान
2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद यह पहली बार है
जब Kulbhushan Jadhav को कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया जाएगा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि जाधव (49) को ‘राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन,
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप’ राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है.
भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उम्मीद जतायी थी कि इस्लामाबाद उचित माहौल सुनिश्चित करेगा,
ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सार्थक मुलाकात हो सके.
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण हैं.
भारतीय नागरिक जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं जहां उन्हें पड़ोसी देश ने 2017 में मौत की सजा सुनाई थी.
#UPDATE: The meeting between India’s Deputy High Commissioner to Pakistan, Gaurav Ahluwalia and Ministry of Foreign Affairs’s (MoFA) Mohammad Faisal, begins. https://t.co/rGPaOo2jYu
— ANI (@ANI) September 2, 2019
सूत्रों ने बताया कि भारत पिछले तीन वर्षों से कुलभूषण जाधव के लिये राजनयिक पहुंच सुलभ कराने की मांग करता रहा है.
राजनयिक पहुंच सुलभ कराने से पाकिस्तान के इंकार के विषय को भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाया गया
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारत के पक्ष में सर्वसम्मति से निर्णय सुनाया.