Indian Army के 15 कॉर्प के कमांडर व लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी
जम्मू कश्मीर:LNN:Indian Army के 15 कॉर्प के कमांडर व लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सेना ने वीडियो जारी करके बताया कि ये आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश में थे.
सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने कहा,
‘पाकिस्तान कश्मीर में घाटी में शांति खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा आंतिकयों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है.
21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तान नागरिकों को दबोचा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं’
सेना ने पाक आतंकी से पूछा …और चाय कैसी लगी?
सेना ने दोनों आतंकियों का एक विडियो भी दिखाया, जिसमें वह कबूल कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान से हैं और लश्कर से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें:Indian Air Force को मिला अपाचे हेलिकॉप्टर
एक आतंकी का नाम मोहम्मद अजीम है,
उसने बताया कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी से आया है और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था.
सेना ने इस पाकिस्तानी आतंकी को पीने के लिए चाय भी दी थी.
कबूलनामे के बाद जब उससे सवाल किया गया- और चाय कैसी लगी? इस पर उसका जवाब था- चाय बहुत अच्छी लगी.
बता दें कि पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को कैद करने के बाद पाक सेना के अधिकारी उनसे भी यही सवाल करते नजर आए थे.
सेना का यह पाकिस्तान को उसकी स्टाइल में जवाब भी माना जा रहा है.
इस विडियो में दूसरा आतंकी बताता है कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गाजी आबाद शहर का रहने वाला है.
सेना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसके साथ ही घाटी में हिंसा की खबरों को लेकर,
उन्होंने कहा कि मीडिया को यह ध्यान देना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति की मौत सुरक्षा बलों के चलते नहीं हुई है.
घाटी में किसी भी मौत के लिए सिर्फ आतंकी ही जिम्मेदार हैं या फिर पत्थरबाज.
सेना ने यह भी कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
Lt General KJS Dhillon: Pakistan is desperate to infiltrate maximum terrorists into the Kashmir valley to disrupt peace in the Valley. On August 21,we apprehended two Pakistani nationals who are associated with Lashkar-e-Taiba. pic.twitter.com/wMIHDLkHip
— ANI (@ANI) September 4, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने मीडिया को जानकारी दी कि पाकिस्तान शांति को बाधित करने के लिए,
कश्मीर की घाटी में अधिकतम आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए बेताब है.
यह भी पढ़ें:Former PM Manmohan singh ने बताया मोदी सरकार के फैसलों को मंदी की वजह
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, ”शांति को बाधित करने के लिए पाकिस्तान कश्मीर की घाटी में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए बेताब है.
21 अगस्त को, हमने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं.”