Film style में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फिर लॉकअप से अपराधी को छुड़ा ले गए

0
71
film style

Film style में आए बदमाशों ने फायरिंग की और थाने में बंद बदमाश को छुड़ा ले गए. हालांकि पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है.छुड़ाए गए विक्रम गुर्जर ऊर्फ़ पापला को गुरुवार की देर रात गिरफ़्तार कर थाने लाया गया था.

अलवर:LNN:film style में अलवर के बहरोड़ थाने पर शुक्रवार की सुबह करीबन आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया और लॉकअप में बंद एक अपराधी को छुड़ा ले गए.

पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि जिस हिसाब से बदमाशों ने फायरिंग कर बदमाश को छुड़ा ले गए मामला बड़ा चौंकाने वाला है

दिनदहाड़े गाड़ी में आए बदमाशों ने फायरिंग की और थाने में बंद बदमाश को छुड़ा ले गए. हालांकि पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है.

छुड़ाए गए विक्रम गुर्जर ऊर्फ़ पापला को गुरुवार की देर रात गिरफ़्तार कर थाने लाया गया था.

पापला हरियाणा का मोस्ट वांटेड अपराधी है जिस पर हत्या, अपहरण और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

हरियाणा पुलिस ने पापला पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था.

देर रात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे बदमाश छुड़ाने में कामयाब रहे.

अलवर भिवाड़ी एसपी बहरोड़ थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी ली. थानाधिकारी सुगन सिंह टीम सहित अपराधियों का पीछा कर रहे हैं.

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है.

एक जगह पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की भी ख़बर आ रही है.

घटना के बाद आईजी जयपुर एस सेंगथिर बहरोड़ पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:chidambaram 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए तिहाड़

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत गंभीर मामला है.

बदमाश मुंडावर इलाके में गाड़ी को छोड़कर पहाड़ों की ओर भाग गए हैं. उनका पीछा किया जा रहा है.

नाकेबंदी के दौरान ये बदमाश गाड़ी को छोड़ गए थे.

दो संदिग्ध गाड़ी बरामद की गई है. जयपुर से एटीएस की टीम एसओजी सहित अन्य टीमें बुलाई गई है.

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने थाने पर करीब 24 फायर किये. कहीं-कंही खामियां रही है तभी इतनी बड़ी वारदात हुई है.

यह भी पढ़ें:kulbhushan jadhav से भारतीय अधिकारी ने की मुलाकात

जिस आरोपी को लेकर ये भागे है उसे रात को संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ा था और उसके कब्जे से काफी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी.

हरियाणा पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ है

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here