shivpal yadav की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिका समाजवादी पार्टी ने लगाई है, नई ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ बनाने वाले शिवपाल यादव अभी भी एसपी से ही विधायक हैं
लखनऊ:LNN:shivpal yadav के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने का इंतजार कर रही एसपी ने उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिका लगाई है.
अपनी नई ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी‘ बनाने वाले shivpal yadav अभी भी एसपी से ही विधायक हैं.
यह भी पढ़ें:Taimur Ali Khan की क्यूटनेस पर उठाया कपिल शर्मा शो में सवाल तो कॉमेडी किंग से यूं मिला जवाब
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे रामगोविंद चौधरी ने मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई shivpal yadav के खिलाफ सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिका लगाई हैं.
एसपी के कद्दावर नेता रहे शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत की है.
यह याचिका दलबदल विरोधी कानून के आधार पर पेश की गई है.
यह भी पढ़ें:Nirmala sitharaman ने किया ऐलान PNB, OBC and United Bank का होगा विलय
आपको बता दें कि शिवपाल पिछले साल एसपी से अलग हो गए थे
उन्होंने ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी.
शिवपाल यादव अभी भी एसपी से ही विधायक हैं.
लोकसभा चुनाव में शिवपाल खुद भी मैदान में थे और अपनी पार्टी से कई नेताओं को अलग सीटों पर मैदान में उतारा था.