amruta fadnavis महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई दी थी
नई दिल्ली:LNN:amruta fadnavis ने पीएम मोदी को बधाई दी और ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे फादर ऑफ कंट्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
जो हमें लगातार समाज की बेहतरी की खातिर काम करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.” अमृता ने ट्वीट के साथ #HappyBirthdayPM और #happybirthdaynarendramodi भी लिखा.
Wishing the Father of our Country @narendramodi ji a very Happy Birthday – who inspires us to work relentlessly towards the betterment of the society ! #HappyBDayPMModiJi #HappyBdayPMModi #HappyBirthdayPM #happybirthdaynarendramodi pic.twitter.com/Ji2OMDmRSm
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 17, 2019
हालांकि मुख्यमंत्री की पत्नी अपने इस ट्वीट को लेकर इंटरनेट पर ट्रोल हो गईं हैं.
amruta fadnavis ने दरअसल पीएम मोदी को फादर ऑफ कंट्री कहा और लोगों को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई.
Wishing the Father of our Country @narendramodi ji a very Happy Birthday – who inspires us to work relentlessly towards the betterment of the society ! #HappyBDayPMModiJi #HappyBdayPMModi #HappyBirthdayPM #happybirthdaynarendramodi pic.twitter.com/Ji2OMDmRSm
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 17, 2019
कई ट्विटर यूजर्स ने अमृता को याद दिलाया कि राष्ट्रपिता और कोई नहीं बल्कि महात्मा गांधी हैं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, पीएम मोदी कब और कैसे राष्ट्रपिता बन गए
समाज का क्या भला हुआ है जबकि बेरोजागारी ऐसे बढ़ रही है.
पहले कभी नहीं बढ़ी और जबकि अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है.
यह भी पढ़ें:KBC11:सनोज राज ने 11वें सीजन में जीते 1 करोड़ रुपये
अमृता फडणवीस ने ट्ववीट के साथ अपने गाने का एक वीडियो भी शेयर किया था,
जिसे अब तक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं
साल 2016 में बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू करने वाली अमृता फडणवीस को उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था
जब उन्होंने एक क्रूज के किनारे पर बैठकर सेल्फी ली थी.घटना का वीडियो वायरल हो गया था.
‘खतरनाक सेल्फी’ लेने पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी.