Corporate Tax घटाए जाने के केंद्र सरकार द्वारा फैसले पर राहुल गांधी ने हमला बोला है. राहुल ने यहां सरकारी खजाने पर पड़नेवाले 1.45 लाख करोड़ रुपये के बोझ का जिक्र किया.
नई दिल्ली:LNN: केंद्र सरकार द्वारा Corporate Tax घटाए जाने के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है.
राहुल ने सरकार के इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होनेवाले इवेंट ‘हाउडी मोदी‘ से जोड़ा,
कहा कि कोई भी ऐसा इवेंट या फैसला बुरी आर्थिक हालत को छिपा नहीं सकता.
यह भी पढ़ें:Chinmayanand आयुर्वेद से इलाज का हवाला देकर लखनऊ के केजीएमयू से आश्रम लौटे
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘#हाउइंडियनइकॉनमी के बीच नीचे जाते शेयर बाजार के लिए मोदी ने जो किया वह शानदार है.
1.4 लाख करोड़ रुपये के साथ ह्यूस्टन इवेंट दुनिया का अबतक का सबसे महंगा इवेंट है.
यह भी पढ़ें:Sunny Deol & Karisma Kapoor को रेलवे ने बनाया आरोपी
लेकिन कोई भी इवेंट उस आर्थिक संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें हाउडी मोदी ने भारत को डाल दिया है.’
बता दें कि शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया था.
कॉर्पोरेट टैक्स घटाए जाने और अन्य रियायतों से सरकार के खजाने पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
राहुल गांधी इसी पैसे का जिक्र कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:amruta fadnavis ने पीएम मोदी को बताया ‘फादर ऑफ कंट्री’
इससे पहले राहुल गांधी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में होनेवाले पीएम नरेंद्र मोदी के ‘हाउडी मोदी’ इवेंट पर तंज कसा था.
राहुल ने लिखा था कि मोदी को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में बताना चाहिए.
गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए कहा था, ‘मोदी जी, ‘हाउडी’ इकॉनमी डूइंग (अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है)? फिलहाल यह अच्छी नहीं दिखाई पड़ती.’
बता दें कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी‘ कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय अमेरिकी आने की संभावना है.