gully boy; जोया ने कहा कि यह बेहतरीन साल रहा है और जिस तरह हमारे काम को प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे बहुत अभिभूत हूं. बता दें, ‘गली बॉय’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया था. फिल्म इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी.
एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
नई दिल्ली:LNN: gully boy डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को भारत की तरफ से ऑस्कर 2020 के लिए भेजा गया है.
इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि वह डायरेक्शन की कला में कितनी माहिर हैं.
यह भी पढ़ें:Sunny Deol & Karisma Kapoor को रेलवे ने बनाया आरोपी
इसके पहले भी अलग-अलग फेमस फिल्म फेस्टिवल्स में ‘गली बॉय’ दिखाई जा चुकी है और इसकी लोगों ने काफी प्रशंसा की है.
gully boy को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया था.
फिल्म इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी. जब ऑस्कर में मिली एंट्री के बारे में,
जोया अख्तर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बेहतरीन साल रहा है और जिस तरह हमारे काम को प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे बहुत अभिभूत हूं.
मैं रोमांचित और आभारी हूं कि gully boy को ऑस्कर के लिए भेजा गया है.
अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:The Kapil Sharma Show: बेटे और पोते के साथ धर्मेंद्र मचाएंगे धमाल!
भारत की ओर से गली ब्वॉय की एंट्री ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में की गई है.
gully boy फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.
दरअसल अपने फिल्में करियर में जोया ने काफी कम फिल्में ही निर्देशित की हैं
लेकिन जो भी की हैं वो सिनेमा में एक खास पहचान रखती हैं.
ऐसे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं.