Earthquake in NCR जाटलान इसका केंद्र था, पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास था केंद्र. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है.
नई दिल्ली:LNN:Earthquake in NCR कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
दिल्ली-एन रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जाटलान इस भूकंप का केंद्र था.
Earthquake in NCR उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है.
भारत में पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर में भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता थी.
Earthquake of Magnitude:6.3, Occurred on:24-09-2019, 16:31:58 IST, Lat:32.9 N & Long: 73.7 E, Depth: 40 Km, Region: Pakistan – India (J & K ) Border region pic.twitter.com/tH6RDjGuxD
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 24, 2019
भारतीय समयानुसार शाम 4:31 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए.
IMD-Earthquake: Earthquake of magnitude 6.3 on the Richter Scale hit Pakistan – India (J&K) Border region at 4:31 pm today. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, जम्मू, उधमपुर और रामबन के कुछ हिस्सों में भूकंप काफी तीव्रता से महसूस किया गया.
यह भी पढ़ें:Maruti Suzuki; छोटी एसयूवी S-Presso लाने की तैयारी में
जम्मू-कश्मीर के अलावा दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं
इसके अलावा चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, अमृतसर, लुधियाना समेत पंजाब और हरियाणा के तमाम शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दिल्ली समेत गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटकों के चलते लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए.
10 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 10 घंटे के भीतर भूकंप के चार झटके महसूस किये गए थे.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया था कि भूकंप दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 27 मिनट के बीच महसूस हुए.
उनकी तीव्रता 2.7 से लेकर 5 के बीच थी. भूकंप का पहला झटका दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आया.
यह भी पढ़ें:Corporate Tax घटाए जाने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
जिसकी तीव्रता 5.0 थी. दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर आया.
जिसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गयी और तीसरा झटका दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 2.7 थी.
काफी देर तक लोग भूकंप के डर के चलते खाली स्थानों और पार्कों में खड़े रहे.
पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भूकंप की तीव्रता भारतीय शहरों के मुकाबले ज्यादा थी
बता दें कि 20 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी.