Modi & trump की मौजूदगी में स्पर्श ने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों के सामने राष्ट्रगान गाया.
वाशिंगटन:LNN:PM Modi ने रविवार को ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में 50 हजार से ज्यादा भारतीय अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया.
भारतीय मूल के 16 साल के एक बच्चे स्पर्श शाह की कहानी सामने आई है.
स्पर्श ‘आस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा’ नाम की बीमारी से लड़ रहा है. इसे ब्रिटल बोन डिसीज भी कहते हैं.
यह भी पढ़ें:Sunny Deol & Karisma Kapoor को रेलवे ने बनाया आरोपी
इस बीमारी में शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और हल्के से झटके से भी टूट जाती हैं.
ऐसे लोगों को नियमित रूप से कैल्शियम और विटामिन डी देना होता है और उनकी सेहत का बहुत ध्यान रखना पड़ता है.
स्पर्श काफी समय से पीएम मोदी से मिलना चाहते थे और रविवार को उन्हें यह मौका मिल गया.
स्पर्श ने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में Modi & trump की मौजूदगी में 50 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों के सामने राष्ट्रगान गाया.
यह भी पढ़ें:gully boy: ऑस्कर में एंट्री मिलने पर डायरेक्टर जोया अख्तर ने कहा कि यह बेहतरीन साल रहा है
स्पर्श न्यूजर्सी अमेरिका में रहते हैं और एक अच्छे रैपर, सॉन्ग राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं
Howdy Modi कार्यक्रम के लिए अपनी उत्सुकता को जताते हुए स्पर्श ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की.
परफॉरमेंस से पहले स्पर्श ने कहा, ‘यह मेरे लिए बड़ी बात है कि मैं कई लोगों के सामने गाने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें:The Kapil Sharma Show: बेटे और पोते के साथ धर्मेंद्र मचाएंगे धमाल!
मैं राष्ट्रगान जन गण मन गाने को लेकर बहुत उत्सुक हूं.
मैंने पहली बार पीएम मोदी को मैडिसन स्कवायर गार्डन में देखा था.
मैं उनसे मिलना चाहता था लेकिन मैं उन्हें केवल टीवी पर ही देख सका.’