प्रीमियम WagonR लाने की तैयारी में Maruti Suzuki

0
275

प्रीमियम WagonR; Maruti Suzuki अपनी पॉप्युलर कार WagonR का प्रीमियम मॉडल लाने की तैयारी

नई दिल्ली:LNN:प्रीमियम WagonR में वैगनआर के प्रीमियम मॉडल में प्रमुख बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलेंगे.

प्रीमियम Maruti WagonR को Maruti XL5 नाम से लॉन्च किया जाएगा

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से होगी.

लीक तस्वीरों से मारुति की इस नई कार के कई डीटेल सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:Maruti Suzuki; छोटी एसयूवी S-Presso लाने की तैयारी में

मारुति वैगनआर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले प्रीमियम मॉडल में प्रमुख बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलेंगे.

नए मॉडल में नई डिजाइन की ग्रिल, नए हेडलैम्प, नए बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स होंगी

इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प और करीब 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:Corporate Tax घटाए जाने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि वैगनआर के प्रीमियम मॉडल में पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प और हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैम्प मिलेंगे.

पीछे की तरफ डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, यानी इसका रियर लुक स्टैंडर्ड वैगनआर की तरह ही होगा.

नई कार का इंटीरियर मारुति की प्रीमियम एमपीवी XL6 की तरह ब्लैक कलर में दिए जाने की उम्मीद है.

इसके अलावा कुछ नए फीचर भी देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Mumbai Police ने क्रिएटिव अंदाज में दी बिग बी को बधाई

प्रीमियम वैगनआर को सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है,
जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है.

वहीं, वैगनआर का स्टैंडर्ड मॉडल 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Maruti cuts prices; मारु‍ति ने घटा दिए अपने मॉडल्‍स के दाम

प्रीमियम मॉडल के साथ भी 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प मिलेंगे.

एक्सएल6 जैसी होगी थीम बता दें कि हाल में मारुति सुजुकी ने कुछ बदलावों के साथ अर्टिगा पर आधारित प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 लॉन्च की है.

अर्टिगा के मुकाबले एक्सएल6 का फ्रंट लुक बिल्कुल अलग है, जबकि पीछे से यह काफी हद तक अर्टिगा जैसी दिखती है.

यह भी पढ़ें:E-cigarette मोदी सरकार ने लगाया बैन

यह 6 सीट वाली एमपीवी है, जबकि अर्टिगा 7 सीटर है. एक्सएल6 का कैबिन पूरी तरह ब्लैक कलर में है, जो प्रीमियम फील देता है.

वैगनआर के प्रीमियम मॉडल में भी इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here