Mumbai Police ने क्रिएटिव अंदाज में दी बिग बी को बधाई

0
164
Amitabh Bachchan

Mumbai Police ने दी सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड से सम्‍मानित किए जाने पर बधाई. मंगलवार को अमिताभ बच्‍चन को फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए जाने की घोषणा हुई.

नई दिल्ली:LNN:Mumbai Police के ट्विटर हैंडल से अक्‍सर मजेदार और इंट्रेस्टिंग ट्वीट्स शेयर होते रहते हैं.

बीते मंगलवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए जाने की घोषणा हुई.

एक बार फिर Mumbai Police ने क्रिएटिव अंदाज में बिग बी को बधाई दी.

Mumbai Police ने अमिताभ की फिल्‍म ‘जंजीर’ से उनके कैरक्‍टर विजय की एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह पुलिस की वदी में नजर आ रहे हैं.

मेसेज में लिखा गया, ‘दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्‍पेक्‍टर विजय अमिताभ बच्‍चन.

पीढ़ी दर पीढ़ी सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक बने रहने के लिए हम आपको सलाम करते हैं.’

यह भी पढ़ें: Maruti cuts prices; मारु‍ति ने घटा दिए अपने मॉडल्‍स के दाम

अमिताभ को इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद हर तरफ से उन्‍हें बधाइयां मिल रही हैं.

हाल ही में फिल्‍म ‘बदला’ में नजर आ चुके बिग बी को ‘अग्निपथ’, ‘ब्‍लैक’, ‘पा’ और ‘पीकू’ के लिए नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है.

गौरतलब है कि देश के महान प्रड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर दादा साहब फाल्के के सम्मान में भारत सरकार ने,

1969 में ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड‘ देना शुरू किया था. यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है.

यह भी पढ़ें:Corporate Tax घटाए जाने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

सबसे पहले यह पुरस्कार पाने वाली देविका रानी चौधरी थीं.

1971 में भारतीय डाक ने दादा साहब फाल्के के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया। उस पर उनका चित्र था.

अमिताभ बच्चन से पहले यह अवॉर्ड साल 2017 में विनोद खन्ना को मिला था.

साल 2015 में यह पुरस्‍कार ऐक्टर मनोज कुमार को तो 2014 में शशि कपूर को मिला था.

इसके अलावा 2013 में गुलजार को और 2012 में प्राण को इस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here