Lata Mangeshkar को फोन कर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी थी,मन की बात में बोले पीएम मोदी, ई-सिगरेट के खतरों से लोग अंजान

नई दिल्ली:LNN:Lata Mangeshkar के साथ बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में शेयर किए.

पीएम ने अमेरिका रवाना होने से पहले Lata Mangeshkar को फोन कर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी थी.

मन की बात में बोले पीएम मोदी, ई-सिगरेट के खतरों से लोग अंजान.

पीएम मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें:Mumbai Police ने क्रिएटिव अंदाज में दी बिग बी को बधाई

जबकि सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है,

जो सेहत के लिए हानिकारक है.

उन्होंने मशहूर गायिका को 90वें जन्मदिन की बधाई,

देने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यह बड़ी बहन और छोटे भाई के बीच हुए संवाद जैसा था.

यह भी पढ़ें:PAN Card को आधार से जोड़ने की बढ़ी समय सीमा

मोदी ने लता से टेलिफोन पर हुई बातचीत के क्लिप को ‘मन की बात’ में शेयर किया.

पीएम ने कहा, ‘लता दीदी से बात करने का अनुभव ऐसा ही था जैसा किसी छोटे भाई और बड़ी दीदी के बीच दुलार का होता है.

आज की मन की बात में देश की महान शख्सियत Lata Mangeshkar की बात करूंगा.

हम सभी हिंदुस्तानवासियों को उनके प्रति बहुत सम्मान है और लगाव है.

वो उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं.

लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो रही हैं.

अमेरिका रवाना होने से पहले मैंने फोन पर उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी.’

पीएम को भविष्य के लिए लता ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने जब लता मंगेशकर से आशीर्वाद देने की बात कही.

इस दौरान लता ने यह भी कहा कि भारत की तरक्की के लिए जिस तरह से पीएम मोदी काम कर रहे हैं, उसका प्रभाव पूरे विश्व पर नजर आ रहा है.

लता ने कहा, ‘उम्र में बड़ा होने से कुछ नहीं होता है, जिसके काम बड़े होते हैं वहीं बड़ा होता है.

यह भी पढ़ें:Maruti Suzuki; छोटी एसयूवी S-Presso लाने की तैयारी में

आपने देश के विकास के लिए निरंतर काम किया है और देश का नाम और गौरव बढ़ाया.

मैं आपको ऐसे ही लगातार काम करते रहने के लिए बधाई देती हूं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here