Nusrat jahan के दुर्गा पूजा में शिरकत करने पर दारुल उलूम देवबंद के मौलवी ने अपनी नाराजगी जताई है. मौलवी के मुताबिक, अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना हराम है. इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
कोलकाता:LNN:Nusrat jahan तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में हैं.
नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा में शिरकत की और अब दारुल उलूम देवबंद के एक मौलाना ने उन पर इसको लेकर निशाना साधा है
मौलवी ने कहा कि Nusrat jahan को अपना धर्म बदल लेना चाहिए.
मौलवी ने कहा, ‘नुसरत जहां ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में दिखती रही हैं.
इस्लाम का जो हुक्म है उसके मुताबिक, अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना हराम है’.
यह भी पढ़ें:Ayodhya मामले में ‘बड़ी खुशखबरी’ के दावे पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए
मौलवी ने कहा, ‘उन्हें अपना नाम और धर्म बदल लेना चाहिए.
वह पहले ही गैर-मुसलमान से शादी कर चुकी हैं. इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.’
यह भी पढ़ें:Swiss Bank में जमा भारतीयों की ब्लैक मनी की खुलेगी पोल
यह पहली बार नहीं है जब दारुल उलूम ने Nusrat jahan को लेकर अपनी नाराजगी जताई हो
जून महीने में नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर भी देवबंद फतवा जारी कर चुका है.
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित सांसद नुसरत के हिंदू शख्स से विवाह करने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंद ने ऐतराज जताया था.
नुसरत जहां ने इसी साल कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है.
बता दें कि तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां दुर्गाष्टमी के मौके पर रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंची थीं.
इस मौके पर नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी थे.
नुसरत और उनके पति निखिल ने मां दुर्गा की हाथ जोड़कर आराधना की और फिर ढाक पर भी अपने हाथ आजमाए और डांस भी किया.