Homeguards मंत्री चेतन चौहान ने कहा नौकरी से होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा

0
191

Homeguards को निकालने का फैसला योगी सरकार ने लिया वापस, की जाएगी ड्यूटी में कटौती,उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया था 25,000 होमगार्डों को नौकरी से निकाले जाने का फैसला,होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान ने कहा, किसी भी परिस्थिति में किसी भी होमगार्ड की नौकरी नहीं जाएगी

लखनऊ:LNN:Homeguards को निकालने का फैसला योगी सरकार ने लिया वापस, उत्तर प्रदेश सरकार 25,000 होमगार्डों को नौकरी से निकालने के अपने फैसले से पीछे हट गई है.

Homeguards मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि किसी भी होमगार्ड की किसी भी परिस्थिति में नौकरी नहीं जाएगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के किसी भी होमगार्ड जवान को नहीं निकाला जाएगा, निकृष्टतम परिस्थितियों में भी नहीं.’

यह भी पढ़ें:Movie Review : द स्काई इज पिंक,प्रियंका-फरहान की फिल्म, समझाती है जिंदगी का सच

हालांकि उन्होंने होमगार्ड्स की ड्यूटी में कटौती की बात से इनकार नहीं किया.

उन्होंने आगे लिखा, ‘जहां तक ड्यूटी समय की बात है, तो वह शासन की जरूरतों पर निर्भर होता है.

सरकार के अलग-अलग विभागों की जरूरत से ही होमगार्ड्स की ड्यूटियां तय होती हैं.’

यह भी पढ़ें:bhojpuri star खेसारी लाल यादव की बिग बॉस 13 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

सरकार ने कहा, नए भत्ते देने की हालत में नहीं हैं

सरकार ने दलील थी कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नए भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है.

Homeguards का दैनिक भत्ता अब बढ़कर 672 रुपये हो गया है, जो शीर्ष अदालत के जुलाई के आदेश से पहले 500 रुपये था.

सरकार ने कहा कि इससे राजकोष पर हर महीने दस से 12 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

मीडिया में खबर आने के बाद देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया.

प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें:Ram Gopal Varma ने एक पोर्न विडियो भेज कर पूछा फिल्म है, काम करोगी?

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की है.

चौहान ने कहा, ‘पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगार्डों को हटा रहा है,

तो होमगार्ड विभाग उन्हें कहीं न कहीं लगा देगा, हो सकता उनके काम के दिन कम हो जाएं.

हमने पुलिस विभाग से भी कहा है कि आप भले ही इनके काम के दिन कम कर दें लेकिन इन्हें रखे रहें, इन्हें निकाले नहीं.

मान लीजिए पहले होमगार्ड को 20-25 दिन काम मिलता था, अब 15 से 20 दिन काम दे दें.

किसी को भी हटाया नहीं जाएगा, इसके लिए मैंने पुलिस विभाग के साथ-साथ अपने विभाग से भी कह दिया है.’

बता दें कि मंगलवार सुबह आई एक खबर ने सबको चौंका दिया था.

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2019 को हुई चर्चा में होमगार्ड्स को हटाने का निर्णय लिया गया.

इसके बाद जनपदों में तैनात कुल 25 हजार होमगार्डों की तैनाती तात्कालिक प्रभाव से खत्म किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया.

सरकार के इस फैसले का उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जमकर विरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘इस सरकार ने जहां एक तरफ पिछले समय चुनाव में वादा किया था कि रोजगार को बढ़ावा देंगे,

दूसरी तरफ हर विभाग में छंटनी का काम शुरू कर दिया गया है.

होमगार्डों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि समान काम का समान वेतन,

उसके बाद भी यह सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है.

25 हजार होमगार्डों को हटाना, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.हम होमगार्डों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे.’

इस मामले पर सरकार की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही थी.

दूसरी ओर होमगार्ड्स के संगठन ने भी मुख्यमंत्री से इस फैसले पर पुनर्विचार की अपील की थी.

प्रदेश के होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान का नौकरी न जाने का आश्वासन होमगार्ड्स के लिए राहत भरी खबर है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here