Team india ने शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी टीम दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने इस बारे में एक दिन पहले भी दिल्ली की हवा से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने का बयान भी दिया था.
नई दिल्ली:LNN:Team india रोहित शर्मा ने शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी टीम दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने इस बारे में एक दिन पहले भी दिल्ली की हवा से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने का बयान भी दिया था.
यह भी पढ़ें:Saurav ganguly आज संभालेंगे बीसीसीआई की कमान
दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान एंटी पलूशन मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए थे.
हालांकि, भारतीय टीम बगैर मास्क के अभ्यास सत्र में हिस्सा ली और जमकर प्रैक्टिस करते नजर आई.
यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया सौरभ गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा से दिल्ली में खेलने पर चर्चा की थी.
कप्तान ने बीसीसीआई प्रमुख को इस बात का आश्वासन दिया है कि टीम इंडिया यहां मैच खेलगी. उसे कोई दिक्कत नहीं है.
रोहित इस बात की पुष्टि की कि टीम प्रैक्टिस ने सेशन बिना किसी मुद्दे के पूरी की.
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को सलाह दी है कि वह फिरोजशाह कोटला परिसर के भीतर पेड़ों को पानी से धोएं.
और दो किमी के दायरे में प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर नजर रखें.