Whatsapp Snoopgate

Whatsapp Snoopgate को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अबकी बार जासूसी सरकार,कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि लोग तो अब बीजेपी के लिए नया नाम बता रहे हैं- भारतीय जासूस पार्टी. इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए नेताओं, पत्रकारों और ऐक्टिविस्टों की जासूसी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.

नई दिल्ली:LNN:Whatsapp Snoopgate; इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए नेताओं, पत्रकारों और ऐक्टिविस्टों की जासूसी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसमें सीधे-सीधे सरकार शामिल है,

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि वॉट्सऐप उन लोगों के पास मेसेज भेज रहा है, जिनके फोन हैक हुए थे.

ऐसा एक मेसेज प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला है.

यह भी पढ़ें:Ayushhmann Khurrana बच्चों से यौन अपराध के खिलाफ फैलाएंगे जागरूकता

उन्होंने कहा कि अब लोग कह रहे हैं ‘अबकी बार जासूसी सरकार’.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोग बीजेपी के लिए एक नया नाम बता रहे हैं- ‘भारतीय जासूसी पार्टी’

कांग्रेस ने कहा कि जासूसी के लिए सरकार जिम्मेदार, फोन हैकिंग की सरकार को थी जानकारी.

कांग्रेस ने कहा कि जासूसी से सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद और राज्य सरकारें तक कोई अब अछूता, सिर्फ सरकार को बेचा जा सकता है पेगासस स्पाइवेयर’

पत्रकारों, नेताओं और ऐक्टिविस्टों की जासूसी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर सिर्फ और सिर्फ सरकार को बेचा जा सकता है, .

किसी और को नहीं. उन्होंने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान पेगासस स्पाइवेयर से नेताओं,

पत्रकारों और ऐक्टिविस्टों के फोन को टेप किया गया और सरकार को इसकी जानकारी थी.

सुप्रीम कोर्ट से संसद और राज्य सरकारों तक, जासूसी से कोई सुरक्षित नहीं’

सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि कौन-कौन से इंटरनेट, ब्रॉडबैंड नेटवर्क करप्ट कर लिए गए पेगासस के द्वारा, इसके बारे में भी कांग्रेस को जानकारी है.

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जासूसी से सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद और राज्य सरकारों तक कोई भी अछूता नहीं है.

यह भी पढ़ें:Kamlesh Tiwari Murder Case: कमलेश तिवारी के दो हत्यारों को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर यह नैशनल इंटरनेट बैकबोन पर चलता है जो बीएसएनएल और वीएसएनएल चलाती हैं.

वहां भी ये पेगासस स्पाइवेयर पाया गया.

अगर ऐसा है तो देश के सुप्रीम कोर्ट से लेकर, संसद से लेकर देश की प्रांतीय और देश की सरकार से लेकर कुछ भी बचा नहीं है.

यह भी पढ़ें:Saurav ganguly आज संभालेंगे बीसीसीआई की कमान

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वॉट्सऐप उन लोगों के पास मेसेज भेज रहा है, जिनके फोन हैक हुए थे.

उन्होंने दावा किया कि ऐसा ही एक मेसेज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला है.

बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि दुनियाभर में उसके करीब 1400 यूजर्स की इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए जासूसी की गई थी.

इसमें भारत के भी कई पत्रकार, नेता और ऐक्टिविस्ट शामिल हैं.

शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर अपनी जासूसी कराने का आरोप लगाया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here