Ayodhya Verdict 5 जजों की बेंच कल सुनाएगी फैसला

0
144
Ayodhya Verdict

Ayodhya Verdict राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में अहम फैसले से पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव ने मुलाकात की है.

नई दिल्ली:LNN:Ayodhya Verdict राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में ऐतिहासिक फैसले से पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव से राज्य के हालात पर अपडेट लिया है.

जस्टिस गोगोई ने सूबे के डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को मुलाकात के लिए आज दिल्ली बुलाया था.

इस दौरान उन्होंने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

सीजेआई से मुलाकात के बाद मुख्य सचिव ने कहा, ‘हम लोगों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है.’

जस्टिस गोगोई ने अपने चेंबर में यूपी के दोनों टॉप अफसरों से सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की जानकारी ली.

चीफ जस्टिस के साथ दोनों अधिकारियों की यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली.

अयोध्या केस पर बनी संवैधानिक पीठ में शामिल सभी पांचों जज इस बैठक में मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों ने सीजेआई को अयोध्या केस पर फैसले के बाद,

कानून और व्यवस्था की स्थिति को संभालने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

यूपी के अधिकारियों ने CJI को जानकारी दी कि अयोध्या के फैसले के बाद पूरा प्रशासन यूपी के सभी जिलों में हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

CJI ने यूपी के अधिकारियों को सभी कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

Ayodhya Verdict के बाद पूरे यूपी में किसी भी जगह कोई अप्रिय घटना न हो.

यह भी पढ़ें:Stubble से बनाएंगे CNG:अरविंद केजरीवाल

सीएम योगी ने गुरुवार को देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के डिविजनल कमिश्नरों,

डीएम और अन्य उच्चाधिकारियों से बात कर सुरक्षा का जायजा लिया था.

सीएम योगी ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ और अयोध्या में दो हेलिकॉप्टरों को तैनात रहने का आदेश दिया है.

अहम फैसला माना जा रहा है कि किसी भी दिन अयोध्या को लेकर फैसला आ सकता है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को समाप्त हो रहा है और उससे पहले ये तीन दिन ही वर्किंग डेज हैं.

यह भी पढ़ें:Whatsapp Snoopgate: कांग्रेस का आरोप, प्रियंका का भी फोन हैक हुआ

ऐसे में माना जा रहा है कि इसी दौरान फैसला आ सकता है.

अयोध्या में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है. शहर के हर मुख्य चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है

और किसी भी अज्ञात वाहन और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

इससे पहले प्रशासन ने 500 लोगों को अरेस्ट किया है, जबकि 12,000 लोगों पर नजर रखी जा रही है.

सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:Delhi-NCR में प्रदूषण की स्थिति भयानक : सुप्रीम कोर्ट

यूपी के डीजीपी ने बताया है कि करीब 1500 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रशासन की नजर है,

जिससे किसी भी तरह के उकसावे वाले बयान या अफवाह न फैल सकें.

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं.

शीर्ष अदालत ने 16 अक्टूबर को मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

उनके रिटायरमेंट से पहले राम मंदिर पर फैसला कभी भी आ सकता है.

ऐसे में यूपी सरकार ने अयोध्या समेत प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अपने कार्यकाल के अंतिम  वर्किंग डेज में अयोध्या समेत चार बड़े मामलों पर फैसला दे सकते हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here