Pervez Musharraf पर राजद्रोह मामले में 28 को फैसला

0
183
Pervez Musharraf

Pervez Musharraf पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह की किस्मत का फैसला 28 नवंबर को होगा. राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे मुशर्रफ पर कोर्ट ने फैसले के लिए 28 तारीख तय की है.

इस्लामाबाद:LNN:Pervez Musharraf पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को कहा कि पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले में 28 नवम्बर को फैसला सुनाया जाएगा.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की पिछली सरकार ने 2013 में सेना के पूर्व प्रमुख मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें:Justice Abdul Nazeer को धमकी,मिली ‘जेड’ सिक्यॉरिटी

Pervez Musharraf पर तीन नवम्बर, 2007 को आपातकाल लागू करने के आरोप हैं.

जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता वाले 3 सदस्यीय न्यायाधिकरण ने इस मामले में सुनवाई की.

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार मंगलवार को फैसला सुरक्षित रखने के बाद अदालत ने घोषणा की. अब 28 नवम्बर को फैसला सुनाया जाएगा.

अदालत ने फैसला सुरक्षित रखने के दौरान मुशर्रफ के वकील को 26 नवम्बर तक अंतिम दलीलें पेश करने के भी निर्देश दिए.

ऐसा कहा जाता है कि मुशर्रफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे हैं.

दोषी पाए जाने पर मुशर्रफ (76) को मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार मुशर्रफ पाकिस्तान के ऐसे पहले सेना प्रमुख हैं जिन पर राजद्रोह के आरोप लगाए गए.

यह भी पढ़ें:Chowkidar Chor Hai बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की माफी स्वीकारी

मुशर्रफ पर 31 मार्च, 2014 को इस मामले में आरोप तय किए गए थे.

मुशर्रफ ने 5 आरोपों में दोषी नहीं होने की दलील दी और इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया.

Pervez Musharraf के 2016 में दुबई भाग जाने के बाद इस मामले में सुनवाई रुक गई थी.

मुशर्रफ वापस लौटने की प्रतिबद्धता के साथ 18 मार्च, 2016 को इलाज के लिए पाकिस्तान से दुबई रवाना हुए थे.

इसके कुछ महीनों बाद विशेष अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था.

मुशर्रफ ने कई बार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान लौटने से इनकार किया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here