Unnao Rape आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया था पीड़िता से रेप , वह जमानत पर बाहर आया था,पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:LNN: Unnao Rape आग के हवाले की गई रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया है.
पीड़िता लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती थी.
Unnao Rape;दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल तक ऐंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने का ऐलान किया था.
सुबह करीब 10 बजे उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता का 90 फीसदी हिस्सा जल चुका है.
लखनऊ में डॉक्टरों ने कहा था की पीड़िता की सेहत के बारे में आगे कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.
पीड़िता ने थाने में शिकायत कर बताया था कि शिवम त्रिवेदी नाम के शख्स ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर रायबरेली ले जाकर रेप किया.
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि त्रिवेदी ने मोबाइल में उसका विडियो बना लिया था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि विडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार रेप करता रहा.
यह भी पढ़ें:MLA Aditi Singh की विधानसभा सदस्यता क्या रद्द होगी?
युवती ने कहा कि शिवम ने कई शहरों में ले जाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन शिवम नहीं माना.
ट्रेन पकड़ने जा रही थी पीड़िता,पीड़िता रायबरेली में अपनी बुआ के यहां रहती थी.
Unnao Rape पीड़िता ने कहा कि गुरुवार सुबह 4 बजे वह ट्रेन पकड़ने के लिए बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी.
मौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश ने उसे घेर लिया और डंडे, चाकू से वार किया.
इस बीच जब वह चक्कार खाकर गिर गई तो उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा थी.
केस की जांच रायबरेली पुलिस ने की थी और दोनों आरोपी जमानत पर बाहर थे.