Citizenship amendment bill हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवसेना ने इस बिल पर सवाल उठाए हैं,जबकि जेडीयू ने इस विधेयक का खुलकर समर्थन किया है.चिराग पासवान बोले, यह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं बल्कि दूसरे देशों में पीड़ित अल्पसंख्यकों की चिंता की बात करता है.
नई दिल्ली:LNN:Citizenship Amendment Bill को गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार लोकसभा में पेश कर दिया.
बिल के बाद चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.
किसी के साथ अन्याय का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.
अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का बिल है.
यह भी पढ़ें:Amna Nawaz एशिया मूल की पत्रकार, जो U.S. राष्ट्रपति पद की बहस का करेंगी संचालन
इस बिल ने किसी मुस्लिम के अधिकार नहीं लिए हैं.
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर लोकसभा में जारी बहस में दिलचस्प नजारा देखने को मिला है.
एक तरफ शिवसेना ने इस बिल को लेकर सवाल उठाए हैं,
जबकि अकसर प्रखर राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाने वाली जेडीयू समेत कई दलों ने खुलकर समर्थन किया है.
जेडीयू के अलावा बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और एलजेपी ने भी बिल का समर्थन किया है.
पिछले महीने ही बीजेपी से अलग होकर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी संग सरकार बनाने वाली शिवसेना का यह रुख उसकी विचारधारा से उलट लगता है.
जेडीयू के नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह बिल सेकुलरिज्म की भावना को मजबूत करने वाला है.
यह भी पढ़ें:Unnao gang rape पीड़ित परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, योगी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इसमें उन शरणार्थियों को नरक से निकालने वाला है, जो अपना घर और सम्मान छोड़कर आए हैं.
जेडीयू नेता ने कहा कि यह बिल कहीं से भी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को चुनौती नहीं देता है.
यही नहीं बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने भी इस बिल के समर्थन की बात कही है.
हालांकि बीजेडी ने इस बिल में श्रीलंका के शरणार्थियों को भी शामिल करने का भी सुझाव दिया.
लोकसभा में 22 सांसदों वाली वाईएसआर कांग्रेस, 16 सदस्यों वाली जेडीयू और 12 सांसदों वाली बीजेडी के समर्थन से साफ है,
कि सरकार बिल को ध्वनिमत से पारित करा सकती है.
यही नहीं इन दलों के समर्थन से साफ है कि राज्यसभा में बहुमत न रखने वाला,
एनडीए तीन तलाक और आर्टिकल 370 की तरह ही इस बिल को भी उच्च सदन से पारित करा सकता है.
एलजेपी के चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है.
उन्होंने कहा कि इससे भारत के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कोई लेना-देना नहीं है.
एलजेपी के चिराग पासवान ने कहा कि इस बिल का संबंध अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों से है.
उन्होंने कहा कि मैं अपने होम मिनिस्टर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी चिंताओं को महत्व दिया और सुझावों को इस बिल में शामिल किया.
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत सदियों से जियो और जीने दो की बात करता रहा है.
उन्होंने कहा कि बाहर आप यह फैलाएंगे कि कांग्रेस ने हिंदुओं के सपॉर्ट वाले बिल का विरोध किया है.
लेकिन हम किसी पीड़ित को शरण देने के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसका आधार धार्मिक होने के चलते यह संविधान की भावना के खिलाफ है.
इसलिए इस बिल में सुधार किया जाना चाहिए.
आपने श्रीलंका, चीन और अन्य किसी देश के लोगों को इस बिल में शामिल नहीं किया.
आपने सिर्फ उन देशों को ही शामिल किया, जो मुस्लिम बहुल हैं.
रवींद्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि यह देश मानवता का महासागर है.
शिवसेना का पक्ष रखते हुए सांसद विनायक राउत ने कहा, ‘इन तीन देशों से अब तक कितने लोग आए हैं और कितने लोगों की पहचान की गई है.
यदि सारे लोगों को नागरिकता दी गई तो देश की आबादी बहुत बढ़ जाएगी.
इन लोगों के आने से भारत पर कितना बोझ बढ़ेगा, इसका जवाब भी होम मिनिस्टर को देना चाहिए.’
यह भी पढ़ें:Unnao Rape Victim की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत
पाकिस्तान और बांग्लादेश में भारत विभाजन के चलते लोगों के उत्पीड़न की बात समझ में आती है,
लेकिन अफगानिस्तान से इसका विषय है यह बात समझ में नहीं आई.
शिवसेना ने कहा कि इस विधेयक में श्रीलंका को भी शामिल किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यदि इस बिल से अफगानिस्तान को हटाकर श्रीलंका को शामिल किया जाए तो बेहतर होगा.
मुस्लिमों को भी इसमें शामिल किया जाए.
बांग्लादेश की लड़ाई के वक्त या फिर उससे पहले या बाद में भारत आए मुस्लिमों को भी नागरिकता दी जानी चाहिए.
उन्हें बांग्लादेश बताकर नागरिकता से वंचित किया जा रहा है.
वे भी किसी तरह की खुशी से भारत नहीं आ रहे हैं. यदि उनके साथ अच्छा बर्ताव होता तो वह अपना देश छोड़कर नहीं आते.
अफजाल अंसारी ने कहा कि शरणार्थी का कोई जाति, धर्म नहीं होता.
एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं.
यह बिल संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का भी उल्लंघन करता है.