CAB के खिलाफ जामिया के स्टूडेंट्स का संसद मार्च, हिंसक झड़प

0
91
CAB

CAB के खिलाफ राजधानी दिल्ली में भी लोग सड़कों पर उतरे. जामिया के स्टूडेंट्स पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने इस दौरान पथराव किया

नई दिल्ली:LNN:CAB के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में भी लोग सड़कों पर उतरे हैं, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक मार्च का आह्वान किया

जिन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक दिया.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है.

इस दौरान दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई जिनमें पुलिसकर्मी और स्टूडेंट्स दोनों घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:Assam में नागरिकता बिल का विरोध करने वाले दो प्रदर्शनकारियों की मौत

स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनपर पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया.

पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू होने के कारण मार्च निकालने की इजाजत नहीं है.

पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने इस दौरान पथराव किया.घायलों का उपचार करने के लिए डॉक्टरों की टीम बुलानी पड़ी.

पुलिस ने इस दौरान सड़कों को बंद कर दिया और स्टूडेंट्स को बैरिकेड पर फांदते देखा गया.

हिंसक झड़प के बाद सारे स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर चले गए. यूनिवर्सिटी गेट को भी बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:IPL 2020: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 332 खिलाड़ी,73 स्थानों के लिए लगेगी बोली

उधर, पुलिसकर्मियों से जब इस हिंसक झ़ड़प के बारे में पूछा गया,तो उन्होंने कहा कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है,

और मार्च की इजाजत नहीं है लिहाजा स्टूडेंट्स को रोका गया.

लेकिन छात्र संसद तक मार्च करने पर अड़े हुए थे. इनमें कई छात्राएं भी थीं.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here