IPL 2020: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 332 खिलाड़ी,73 स्थानों के लिए लगेगी बोली

0
221

IPL 2020 के लिए 332 खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए गए हैं.कोलकाता में होने वाली इस बोली के लिए सभी फ्रैंचाइजियों के पास कुल 73 स्थान ही खाली बचे हैं.IPL 2020 19 दिसंबर (गुरुवार) को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता में शुरू होगी नीलामी. सबसे महंगी रिजर्व बेस प्राइज स्लैब 2 करोड़, कोई भी भारतीय नहीं

नई दिल्ली:LNN:IPL 2020;इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी में 332 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

आईपीएल 2020 के लिए इस बार कोलकाता में 19 दिसंबर को लीग की आठों फ्रैंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों में बाकी बचे स्थानों बोली लगाएंगी.

यह भी पढ़ें:Yuvraj Singh कैंसर को हराने के बाद भी कायम रखी फिटनेस

इस लीग में एंट्री करने के इरादे से इस बार 997 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए थे.

इन नामों में आठों फ्रैंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के नाम दिए थे, जिनके बाद 332 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

इस बार नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है.

यह भी पढ़ें:Citizenship amendment bill के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं:अमित शाह

इस बार बोली का सबसे टॉप रिजर्व बेस प्राइज 2 करोड़ है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। 2 करोड़ की स्लैब में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.

इन 7 विदेशी नामों में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज का नाम है.

इस ऑक्शन में रिजर्व बेस प्राइज के तहत सबसे महंगी स्लैब में किसी भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो रॉबिन उथप्पा का नाम है.

रॉबिन ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी रिजर्व स्लैब 1.5 करोड़ में शामिल एक मात्र नाम हैं.

रॉबिन के बाद भारतीय सितारों में पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकत का नाम 1 करोड़ के बेस प्राइज वाली स्लैब में शामिल है.

इस बार नीलामी में कुल 186 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 143 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इनमें से 3 खिलाड़ी असोसिएट्स देशों में से हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here