Congress Priyanka Gandhi ने जामिया में छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गेट पर धरना दिया
नई दिल्ली:LNN:Congress Priyanka Gandhi नागरिकता कानून और जामिया में छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इंडिया गेट पर धरना दिया.
2 घंटे के धरने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि छात्रों के साथ मारपीट देश की आत्मा पर हमला है.
उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आगे आना होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि कल विश्वविद्यालय में क्या हुआ?
किसकी सरकार ने छात्रों के साथ मारपीट की? उन्हें डूबती अर्थव्यवस्था पर बोलना चाहिए.
Priyanka Gandhi Vadra, Congress: Every person in Congress will fight against this tyranny and stand with the students. https://t.co/zThcd2bNHZ
— ANI (@ANI) December 16, 2019
उनकी पार्टी के विधायक ने एक लड़की के साथ बलात्कार किया, उन्होंने उस पर बात क्यों नहीं की?
इससे पहले प्रियंका गांधी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला
बोलते हुए कहा कि देश का माहौल ‘खराब’ हो गया है.
Priyanka Gandhi leads ‘symbolic protest’ at India Gate against police action on students over citizenship law
Read @ANI story | https://t.co/dFHRPaskUv pic.twitter.com/TutkxkF8r6
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2019
वाड्रा ने कहा, ‘देश का वातावरण खराब है. पुलिस विश्वविद्यालय में घुसकर (छात्रों को) पीट रही है.
सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. हम संविधान के लिए लड़ेंगे.’
जामिया के सैकड़ों छात्र एक दिन पहले उनके सहपाठियों पर की गई,
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को सर्दी के बावजूद परिसर के बाहर सड़कों पर उतर आए.
प्रदर्शनकारियों में विभिन्न राज्यों से आई छात्राएं भी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें:Jamia Millia Islamia में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक
स्थानीय लोग और कुछ परिजन भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में सामने आए.
छात्रों का एक समूह हाड़ कंपाने वाली ठंड में सुबह कमीज उतारकर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वारों के बाहर खड़ा हो गया.
अन्य ने ‘पुलिस बर्बरता’ के खिलाफ विरोध जताने के लिए बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बनाई.
छात्रों के समूह ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए और मार्च निकाला.
उन्होंने ‘पुलिस की बर्बरता’ की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की.
हाथ में तिरंगा लिए हुए, छात्रों ने तालियां पीटीं और केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा, ‘यह सरकार अल्पसंख्यक विरोधी, छात्र विरोधी और गरीब विरोधी है. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ें:Actress Payal Rohatgi को राजस्थान पुलिस ने लिया हिरासत में
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गेट
तथा जंतर-मंतर पर प्रदर्शनों के मद्देनजर सोमवार को मध्य दिल्ली के तीन और मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय,
उद्योग भवन स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं.
पटेल चौक और उद्योग भवन पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
डीएमआरसी ने तीन स्टेशनों को बंद करने की घोषणा से पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशन को भी बंद करने की जानकारी दी थी जो अब भी बंद है.