RSS PM भारत माता से झूठ बोलता है: राहुल गांधी

0
212

डिटेंशन सेंटर को लेकर कांग्रेस पर झूठ फैलाने के पीएम मोदी के आरोप पर राहुल गांधी का पलटवार, राहुल गांधी ने असम में डिटेंशन सेंटर होने का दावा करने वाले एक विडियो को ट्वीट कर पीएम पर बोला हमला

नई दिल्ली:LNN:RSS PM नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई एक रैली में कहा था कि कांग्रेस डिटेंशन सेंटर को लेकर बुरी नीयत से झूठ फैला रही है.

RSS PM प्रधानमंत्री के उसी बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि वह झूठ बोल रहे हैं.

राहुल गांधी ने एक विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘RSS PM भारत माता से झूठ बोलता है.’

यह भी पढ़ें:Lucknow में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं

उन्होंने जिस विडियो को ट्वीट किया है उसमें असम के एक डिटेंशन सेंटर का जिक्र किया गया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर झूठ झूठ झूठ का हैशटैग भी लगाया है.

दरअसल, दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी की तरफ से रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को रैली की गई थी,

जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की तरफ से धन्यवाद दिया गया.

‘धन्यवाद रैली’ में ही प्रधानमंत्री ने डिटेंशन सेंटर को लेकर कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया था.

RSS PM नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा था, ‘अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गईं डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठ है,

बदइरादे वाली है, देश को तबाह करने के नापाक इरादों से भरी पड़ी है. यह झूठ है, झूठ है, झूठ है.

यह भी पढ़ें:Hemant Soren ने सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण में शामिल होने का दिया न्योता

नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद इसका विरोध कर रहे दल, संगठन और प्रदर्शनकारी,

इसे देशभर में एनआरसी लागू किए जाने की दिशा में उठाया गया कदम बता रहे हैं.

CAA के विरोधी इसके पक्ष में यह दलील भी दे रहे हैं कि एनआरसी में जो लोग अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाएंगे,

उन्हें कैद करने के लिए देशभर में जगह-जगह डिटेंशन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

अब नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद,

विपक्षी दल इसे भी एनआरसी लागू करने के लिए उठाया गया कदम बता रहे हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here