gurdwara nankana sahib के सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करे पाक सरकार.पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ट्वीट में कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें.
नई दिल्ली:LNN:gurdwara nankana sahib पर पथराव का भारत सरकार ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
विदेश मंत्रालय ने पाक सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अपील की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें.
यह भी पढ़ें:ननकाना साहिब पर पाकिस्तान में भीड़ ने किया पथराव
खबर आई थी कि gurdwara nankana sahib को सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवियों ने घेरा हुआ है.
कुछ लोगों ने गुरुद्वारे पर पत्थबाजी भी की है.विदेश मंत्रालय ने ननकाना साहिब पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.
साथ ही पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल प्रभाव से कमद उठाए
विदेश मंत्रालय ने इस घटना के सामने आने के बाद एक बयान जारी कर इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है.
साथ मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कार्रवाई करने की अपील की है.
एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्रालय ने कहा कि gurdwara nankana sahib में हुए उपद्रव की हम निंदा करते हैं.
मंत्रालय ने कहा कि उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं.
और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है.
मीडिया की खबरों के अनुसार gurdwara nankana sahib पर एक भीड़ ने हमला किया.
वहीं, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह यह मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ उठाएं.
यह भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा “भगवा आपका नहीं है”
विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के सदस्य पवित्र शहर ननकाना साहिब में हिंसक कृत्य के शिकार हुए हैं.
पाकिस्तान के इस शहर में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का जन्म हुआ था.