Hyundai Aura

Hyundai Aura ने 19 दिसंबर को अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Aura पेश की.

नई दिल्ली:LNN: Hyundai Aura के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स समेत कई डीटेल शेयर किए, लेकिन इसकी लॉन्चिंग की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी.

अब इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है. Aura भारतीय बाजार में 21 जनवरी को लॉन्च होगी.

यह भी पढ़ें:रेलवे ने नए साल में सभी श्रेणियों के किराये में की बढोतरी

यह नई कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ आएगी.

Hyundai Aura टेक्निकली नेक्स्ट-जेनरेशन Hyundai Xcent है. यह नई कार कंपनी की हाल में लॉन्च हुई हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस पर आधारित है.

Aura की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और यूथफुल है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज से मानी जा रही है.

 Aura तीन इंजन ऑप्शन में आएगी. एक 82 bhp की पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 99 bhp पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 74 bhp की पावर वाला 1.2-लीटर डीजल इंजन है.

1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगी. 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा.

Hyundai अपनी इस नई कार में 1.2-लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी का ऑप्शन भी देगी.

यह भी पढ़ें:TATA Motors ने अपनी तीन गाड़ियों को नए अवतार में पेश किया

Hyundai ने Aura के इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. उम्मीद है कि इसके डैशबोर्ड, स्विचगियर और सीट्स ग्रैंड आई10 नियोस वाले होंगे.

कार में ऐपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और एमआईडी, वायरलेस चार्जर और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Aura मार्केट में मारुति डिजायर, होंडा अमेज, फॉर्ड अस्पायर, टाटा टिगोर और रेनॉ की आने वाले सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार को टक्कर देगी। ऑरा की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here