CM Arvind kejriwal

CM Arvind kejriwal सोमवार को रोड शो के कारण पर्चा नहीं भर पाए थे. मंगलवार को आखिरी दिन होने के कारण निर्वाचन ऑफिस में काफी भीड़ थी जिस वजह से उनके नामांकन में देरी हो गई.

नई दिल्ली:LNN:CM Arvind kejriwal के नामांकन दाखिल करने में रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जानबूझकर देरी करने के आरोपों पर जिला चुनाव अधिकारी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में कोई देरी नहीं हुई है.

नामांकन भरने की प्रक्रिया ही इतनी लंबी है कि उसमें कम से कम 30 या 35 मिनट का समय लगता है। आपको बता दें कि मंगलवार को करीब 7 घंटे तक इंतजार करने के बाद सीएम पर्चा भर पाए.

इससे पहले सोमवार को रोड शो के कारण वह पर्चा नहीं भर पाए थे क्योंकि 3 बजे के तय समय तक जामनगर हाउस में नामांकन पत्र भरने नहीं पहुंच पाए थे.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘सोशल मीडिया के जरिए यह सूचना मिली है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नामांकन में रिटर्निंग ऑफिसर ने जानबूझकर देरी की.

इसमें कहा गया है कि एक-एक नॉमिनेशन को 30-35 मिनट में चेक किया गया ताकि प्रक्रिया में देरी हो और सीएम को इंतजार करना पड़े’.

बयान के मुताबिक, ‘सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं चल रही हैं और चुनाव आयोग की तरफ से जानबूझकर कोई देरी नहीं की गई है.

किसी भी प्रत्याशी को नामांकन भरने के दौरान नामांकन पेपर के चार सेट रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) को देने पड़ते हैं.

इसके अलावा फॉर्म-26 के साथ शपथ पत्र और उसका कुछ सपॉर्टिंग डॉक्युमेंट भी प्रत्याशी को देना होता है’.

निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि कुल मिलाकर आरओ को एक प्रत्याशी के 8 से 10 पेपरों के प्रत्येक कॉलम को बारीकी से चेक करना पड़ता है.

इस प्रक्रिया के बाद पहले से चली आ रही प्रथा के अनुसार प्रत्याशी को आरओ के समक्ष शपथ भी लेना पड़ता है.

नामांकन की आखिरी तारीख के कारण काफी भीड़ थी और 66 उम्मीदवार पर्चा भरने आए थे इसलिए दोपहर 3 बजे प्रक्रिया ही शुरू हुई.

नामांकन केंद्र पर पर्चा दाखिला के लिए घंटों इंतजार पर आप भड़क गई थी और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साजिश रचने के भी आरोप लगा दिए.

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि नामांकन के आखिरी दिन केजरीवाल पर्चा दाखिल न कर पाएं, इसके लिए बीजेपी ने 45 निर्दलीय उम्मीदवारों को लाइन में लगा दिया.

सिसोदिया ने भले ही बीजेपी पर हमला बोला हो और जानबूझकर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े करने के आरोप लगाए हों, लेकिन सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे उनका परिवार हैं.

दरअसल, आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाए कि करीब 35 उम्मीदवार जो पर्चा भरने आए हैं उनके पास उपयुक्त दस्तावेज तक नहीं हैं और प्रक्रिया में देरी करा रहे हैं.

इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया, ”इससे फर्क नहीं पड़त. इनमें से कई पहली बार पर्चा भर रहे हैं.

वे गलतियां करेंगे ही. हमने भी पहली बार गलती की थी. मैं उनके साथ इंतजार का मजा ले रहा हूं. वे हमारे परिवार की तरह हैं’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here