Tata Motors Altroz प्रीमियम हैचबैक के साथ Nexon, Tiago और Tigor के फेसलिफ्ट वर्जन भी भारत में लॉन्च किए हैं.
नई दिल्ली:LNN: Tata Motors Altroz के साथ इन सभी कारों के अपडेटेड मॉडल नई डिजाइन वाले एक्सटीरियर और अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं
इसके अलावा इनके इंजन को BS VI कंप्लायंट बनाया गया है.
नई Nexon में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों को BS VI कंप्लायंट बनाया गया है,
वहीं टियागो और टिगोर में केवल पेट्रोल इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है.
Tata Nexon फेसलिफ्ट
Tata Nexon फेसलिफ्ट का फ्रंट फेसिया पूरी तरह से रिडिजाइन किया गया है
कार में नई स्टाइल और शार्पर लुक वाली हैडलैंप्स का इस्तेमाल हुआ है.
फ्रंट बंपर और ग्रिल को भी नया लुक दिया गया है
नई Nexon में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. रियर में नई स्टाइल वाली टेल लैंप्स हैं
यह भी पढ़ें:Hyundai Aura भारतीय बाजार में 21 जनवरी को होगी लॉन्च
कार के केबिन का लेआउट मौजूदा नेक्सॉन जैसा ही है
हालांकि अब इसमें 7 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा
कंपनी ने नेक्सॉन में बिल्कुल नए IRA कनेक्टेड कार सिस्टम की भी पेशकश की है
नेक्सॉन फेसलिफ्ट के BS VI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.95 लाख और BS6 डीजल वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये से शुरू है.
The #Altroz, #NewTiago, #NewTigor & #AllNewNexon represent the new face of @TataMotors_Cars . #TheGoldStandard #NexLevel #TheSedanForTheStars #SeriouslyFun #BrandLove #SaferCarsforIndia pic.twitter.com/wEoF3RfmNv
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) January 22, 2020
नई Tiago व Tigor
इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल रिडिजाइंड फ्रंट फेसिया के साथ पेश किए गए हैं और साइड व रियर प्रोफाइल में मामूली बदलाव हैं
केबिन लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही है
हालांकि टियागो और टिगोर के टॉप ट्रिम्स में अब 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा,
जो Android Auto और Apple Car Play को सपोर्ट करता है
टियागो के BS VI पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.60 लाख और BS VI टिगोर की कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू है.
ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.
Tata Altroz
Tata Altroz में BS VI पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं.
पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर यूनिट है. यह 66 HP पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.
1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 90 HP पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Altroz में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.
अभी इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है
लेकिन कंपनी का कहना है कि वह इस पर काम कर रही है और आगे चलकर इसे पेश किया जाएगा
Altroz में Android Auto और Apple Carplay सपोर्ट वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
वियरेबल की, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,
प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट आदि फीचर्स मौजूद हैं.
Altroz में दो ड्राइविंग मोड Eco और सिटी मिलेंगे.