spicejet दे रही है दिल्ली में वोट देने आ रहे लोगों को मुफ्त में टिकट

0
176
Spicejet

spicejet देश की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी दिल्ली में मतदान करने आ रहे लोगों को मुफ्त में टिकटें देने की पेशकश की है. कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा

नई दिल्ली:LNN:spicejet ने सोमवार को कहा कि वह 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘सैकड़ों फ्री टिकट’ देगी.

spicejet का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे.

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा.

दिल्ली में मतदान करने आ रहे लोगों को मुफ्त में टिकटें दे रही,

स्पाइसजेट कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा.

स्पाइसजेट ने कहा है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें:Padma Awards 2020 सुषमा स्वराज,अरुण जेटली और जॉर्ज फर्नांडीज को पद्म विभूषण

चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे

वहीं, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है

या आठ फरवरी को जाकर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:Danish kaneria ने लिखा कई लोगों ने मेरा मजहब बदलने की कोशिश की

इसके लिए लोग पांच फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे.

चुने गए यात्रियों को छह फरवरी को सूचना दे दी जाएगी.

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here