Covid-19 कनिका कपूर के कोरोना वायरस पीड़ित पाए जाने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है. कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उन लोगों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं, जिन्होंने उन पार्टियों में हिस्सा लिया, जिसमें कनिका कपूर शामिल हुई थीं.
लखनऊ:LNN:Covid-19 कोरोना वायरस फैलाने का बड़ा कारण बन रही है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई एक हाई प्रोफाइल पार्टी.
इस पार्टी में शामिल हुईं सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि उन लोगों की जांच की जाए, जो इस पार्टी में शामिल हुए थे.
साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने जानकारी छिपाए रखी, उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए.
यह भी पढ़ें:CM kamalnath ने कहा हम अपना बहुमत साबित करेंगे
Covid-19 ‘कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की ओर से कहा गया.
दरअसल, कनिका कपूर पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर खुद को आइसोलेट नहीं किया.
कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने वाले कई लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
Covid-19 कोरोना वायरस से खुद कनिका कपूर संक्रमित पाई गई हैं.
लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में उनके खिलाफ सेक्शन 188, सेक्शन 269 और सेक्शन 270 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.