Prayagraj में बहस के दौरान युवक को गोली मारने वालों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि NSA के तहत कार्रवाई हो. यहां तबलीगी जमात पर टिप्पणी के कारण एक व्यक्ति को गोली मार दी गई.
प्रयागराज:LNN:Prayagraj में लॉकडाउन के 12वें दिन रविवार की सुबह चाय की दुकान पर जमातियों को लेकर हुई कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अब हत्यारोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Prayagraj में घटना के तुरंत बाद ही वहां मौजूद लोगों ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.
दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:CM Yogi Adityanath ने कहा, कंट्रोल रूम का फोन न उठने पर दर्ज करें एफआईआर
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
घटना को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना के आरोपियों पर हत्या के साथ ही एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
साथ ही मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर शानू उर्फ सोनू, उसके पिता कादिर और आठ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
इसके साथ ही एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में करेली के प्रभारी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.
Prayagraj के करेली इलाके के बक्शी मोढ़ा में यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई.
जब चाय की एक दुकान पर जमातियों के कोरोना फैलाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई.
इस कहासुनी के दौरान ही मोहम्मद सोनू उर्फ शानू ने लोटन निषाद (24) को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:Coronavirus Updates: कोरोना से वाराणसी में बुजुर्ग की मौत
घटना के बाद मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बिरजू की तहरीर पर शानू उर्फ सोनू, उसके पिता कादिर और 8 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:CM Yogi Adityanath ने कहा, कंट्रोल रूम का फोन न उठने पर दर्ज करें एफआईआर
प्रभारी थाना अधिकारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही थाने में नए इन्स्पेक्टर की तैनाती की गई और इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है.
इलाके में चोरी-छिपे चाय और अन्य दुकानें खुलने की बात हत्या के मामले की जांच के दौरान सामने आई थी. जिसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.
वहां मौजूद लोगों ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया लेकिन उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले.
पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी हिरासत में ले लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही