Covid-19 outbreak कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों’ ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि 21 दिन के लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए.
नई दिल्ली:LNN:Covid-19 outbreak का संकट देश गहराता जा रहा है.ऐसे समय जब देश में कोरोना के केसों की संख्या में इजाफा हुआ है, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार हो रहा है.
यूपी, तेलंगाना जैसे कुछ राज्यों में भी लॉकडाउन को बढ़ाने का अनुरोध किया है.
शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 5,274 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 149 हो गई.
411 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
Covid-19 outbreak सरकार से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने बताया कि ‘कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों’ ने केंद्र सरकार से 21 दिन के लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:CM Yogi Adityanath ने कहा, कंट्रोल रूम का फोन न उठने पर दर्ज करें एफआईआर
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की.
इसमें देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन (Lockdown) के मुद्दे पर चर्चा हुई.
पीएम ने कहा कि वे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर इस मसले पर अंतिम निर्णय लेंगे,
लेकिन यह यह संभावना नहीं है कि लॉकडाउन अभी जल्दी खत्म होगा.
भारत के साथ दुनिया में भी कोरोनावायर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है.
अब तक इस वायरस से 75 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 13 लाख लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.
पूरे विश्व में इस वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं, उसके बाद स्पेन में लोगों ने सबसे ज्यादा जान गंवाई है.
तीसरे नंबर पर अमेरिका है, जहां सोमवार सुबह मौत का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया.
वहीं इटली में 16 हजार से ज्यादा तो स्पेन में 13 हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा है.
पूरे विश्व में 75 हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा वर्ल्डओमीटर्स.इंफो की रिपोर्ट के हवाले से दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Prayagraj में तबलीगी जमात पर बहस के दौरान कर दी युवक की हत्या
इसके भारत पर मलेरिया रोधी दवा के निर्यात का दबाव बढ़ता जा रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई.
Hydroxychloroquine के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग की है.
ट्रंप ने संकेत दिया है कि यदि भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर अमेरिका को इस दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो वह इसका जवाब दे सकते हैं.