shweta bachchan nanda अमिताभ की बेटी स्वैटशर्ट के कारण हो गई ट्रोल. सुर्खियों में आता ही रहता है, लेकिन यह हमेशा पॉजिटिव हो ऐसा जरूरी नहीं है.
लाइफस्टाइल डेस्क,लोक हस्तक्षेप
shweta bachchan nanda अमिताभ परिवार की बेटी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के हर मेजर इवेंट में नजर आती हैं.
अमिताभ बच्चन की पूरी फैमिली ही मीडिया में किसी ने किसी वजह से छाई रहती है.
हर बार उनका अंदाज इतना स्टाइलिश होता है कि वह कभी-कभी तो बीटाउन हसीनाओं तक पर भारी पड़ जाती हैं.
shweta bachchan nanda सिर्फ एक बिजनसमैन की पत्नी और स्टारकिड ही नहीं बल्कि बिजनसवुमन भी हैं. उनका खुद का क्लोदिंग ब्रैंड है, जिसका नाम MxS है.
कुछ ऐसा ही साल 2018 में तब हुआ था जब श्वेता ने अपना क्लोदिंग लेबल लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें:super foods जो ब्रेस्ट साइज बढ़ाएंगे साथ हेल्थ भी
हालांकि, जब इसकी लॉन्चिंग हुई थी तो कुछ ही दिनों के अंदर कुछ ऐसा हुआ था कि श्वेता को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया.
दरअसल, साल 2018 में श्वेता बच्चन नंदा और फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह ने मिलकर MxS लेबल स्टैब्लिश किया था.
यह भी पढ़ें:Coronavirus Updates: कोरोना से वाराणसी में बुजुर्ग की मौत
MxS ब्रैंड का मोटिव था कि हर उम्र की महिला के लिए ऐसे कपड़े बनाना जो उन्हें एलिगेंट लुक देते हुए उन्हें अच्छा फील करवाए.
लेबल के लॉन्च इवेंट और पार्टी में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के कई बड़े सितारे शामिल हुए.
इसे मीडिया से लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अच्छा खासा कवरेज मिला.
लॉन्च के कुछ ही दिन में एक इंस्टाग्राम हैंडल ने इस ब्रैंड पर प्लैजरिज़म का आरोप लगा दिया.
हैंडल ने इससे जुड़ी तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक तरफ श्वेता बच्चन के ब्रैंड की स्वैटशर्ट थी तो दूसरी ओर अन्य ब्रैंड की.
इन दोनों स्वैटशर्ट्स पर बना डिजाइन करीब-करीब समान ही था.
इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी में कहा गया कि इंटरनेट पर ‘Airplane Mode Sweatshirt’ सर्च करने पर कम चर्चित ब्रैंड The Laundry Room की स्वैटशर्ट की तस्वीर सामने आती है.
वहीं श्वेता और मोनिशा के लेबल की जो स्वैटशर्ट है वह काफी हद तक इसी डिजाइन से मिलती हुई है.
बस इस तस्वीर का सामने आना था और लोगों ने सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन की जमकर आलोचना करना शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:UP Governement ने 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक रहेंगे सील
लोगों ने उनके साथ ही डिजाइनर मोनिशा को भी निशाने पर लिया और देखते ही देखते यह चीज भी खबरों में छा गई.
shweta bachchan nanda ने चुप्पी साधे रखी और कोई रिऐक्शन नहीं दिया.
इस दौरान लोगों ने लगातार सोशल प्लैटफॉर्म्स पर ट्रोलिंग को जारी रखा.
बाद में एक इंटरव्यू में जब श्वेता से इस आरोप से जुड़ा सवाल किया गया तब जरूर श्वेता ने कहा था कि ‘यह कोई यूनीक नहीं बल्कि बहुत ही जनेरिक डिजाइन था.
साथ ही दो क्रिएटिव लोगों के दिमाग में एक ही समय पर एक जैसा आइडिया आ सकता है.’
श्वेता ने यह भी कहा था कि इस तरह के आरोपों से पहले वह प्रभावित होती थीं,
लेकिन इन स्थितियों से मुकाबला करने के लिए मोटी चमड़ी का इंसान बनना ही पड़ता है और वह ऐसा ही कर रही हैं.
वैसे इस विवाद का उल्टा MxS को फायदा ही हुआ और जिस स्वैटशर्ट को कॉन्ट्रोवर्सी में लाया गया था वह कुछ ही दिन में सोल्ड आउट हो गई.