Yogi govt ने कोरोना संक्रमितों को छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा है कि अगर इन लोगों को पकड़ा नहीं गया या मदद की गई तो थानेदार नपेंगे.
लखनऊ:LNN:Yogi govt ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
ऐसे लोग आइसोलेट न किए गए तो कोरोना कैरियर साबित होंगे.
Yogi govt ने साफ शब्दो में कहा कि ऐसे लोगों को आश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न लेने वाले थानेदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए.
सीएम योगी ने लोकभवन में गुरुवार को टीम-11 की बैठक में ये निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छताकर्मियों पर हमला करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.
उपद्रवियों से ही नुकसान की वसूली हो और न देने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए.
Yogi govt ने कहा कि 20 अप्रैल से केंद्र के निर्देश पर कुछ गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है.
इन कार्यों के दौरान जरूरी सावधानी बरतें. हर यूनिट में मानकों का पालन हो. थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर की व्यवस्था हो.
केंद्र के नियमों का ठीक से अध्ययन कर अनुमन्य गतिविधियों पर स्पष्ट शासनादेश जारी किया जाए. इसमें सभी सावधानियों का साफ तौर पर उल्लेख हो.
सीएम ने कहा कि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं सक्षम स्तर से अनुमति के बाद ही शुरू होंगी.
भी अस्पतालों में एन-95 मास्क, पीपीई सहित संक्रमण से सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध रहें.
यह भी पढ़ें:Nizamuddin Markaz मामले में ‘फेक न्यूज’ पर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि संसाधन और प्रशिक्षण के बाद ही सेवाएं शुरू होंगी. टेलीमेडिसिन के जरिए भी डॉक्टरी सलाह उपलब्ध करवाई जाए.
योगी ने दूसरे राज्यों के लिए बनाए गए नोडल अफसरों के फोन न उठाने की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने कहा कि नोडल अफसर फोन जरूर उठाएं और हर शिकायत का समुचित समाधान करवाएं. अन्य कॉल सेंटर पर भी आने वाली शिकायतों के समाधान में तत्परता बरती जाए.