Akabarpur कोटवा महमदपुर गांव में माफिया दबंगों एवं उनके लोगो द्वारा किये गए अवैध तालाबों पर कब्जे की हुई डीएम से हुई शिकायत
अम्बेडकरनगर/लखनऊ:LNN:Akabarpur के कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत स्थित ग्राम सभा कोटवा महमदपुर में तथाकथित माफिया दबंगों एवं उनके लोगो द्वारा किये गए अवैध तालाबों पर कब्जे की हुई डीएम से हुई शिकायत.
सीएम योगी ने साफ शब्दो में कहा कि अवैध कब्जा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
नगरपालिका अकबरपुर के वार्ड संख्या 9 कोटवा महमदपुर गांव में गाटा संख्या 800,1052 व अन्य कई गाटा संख्या पर किया गया है दबंगों द्वारा अवैध कब्जा.
नगरपालिका अकबरपुर के पटेलनगर में स्थित पेट्रोल पंप के सामने गाटा संख्या 595 है तालाब जिसपर तथाकथित दबंग द्वारा पूरा तालाब किया गया है अवैध कब्जा.
यह भी पढ़ें:Nizamuddin Markaz मामले में ‘फेक न्यूज’ पर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
महमदपुर गांव में भी उक्त दबंग द्वारा लगभग एक बीघे तालाब की जमीन गाटा संख्या 800 पर किया गया है अवैध कब्जा.
Akabarpur में रामलीला ग्राउंड के नाम पर भी हुआ है ग्राम समाज की जमीन पर दबंग और उसके लोगों द्वारा कब्जा.
गांव के कई रास्तों पर भी है कब्जा, जाँच की की गई मांग
जिले की कई बेशकीमती जमीनों पर हुए अवैध कब्जे की जिलाधिकारी से हुई शिकायत.
पेट्रोल पंप के सामने बेशकीमती तालाब पाट कर कब्जा हुई जमीन को खाली कराने की हुई शिकायत.
महमदपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार पांडेय ने लिखित शिकायती पत्र देकर की है शिकायत.