UPCM yogi adityanath को बैठक में मिली पिता के निधन की खबर

0
575
UPCM yogi adityanath

UPCM yogi adityanath के पिता आंनद सिंह बिष्ट को गंभीर हालत में तबीयत खराब होने पर 13 मार्च को AIIMS में कराया गया था भर्ती. सीएमयोगी उस वक्‍त एक मीटिंग में थे जब उन्‍हें पिता के निधन की खबर मिली

नई दिल्‍ली:LNN:UPCM yogi adityanath के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट का निधन हो गया है. सोमवार सुबह दिल्‍ली के AIIMS में उन्‍होंने अंतिम सांस ली.

उनकी हालत गंभीर थी और उन्‍हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

UP CM yogi adityanath पिता के निधन की खबर मिलने के बावजूद योगी आदित्‍यनाथ ने मीटिंग छोड़कर नहीं गए.

जब पिता का निधन हुआ, उस वक्‍त योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ में थे.

वे अपनी कोर टीम के साथ लॉकडाउन में ढील और आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से

सूत्रों के मुताबिक, इसी मीटिंग के बीच उन्‍हें यह दुखद समाचार दिया गया. मगर वह विचलित नहीं हुए और बैठक पूरी करने के बाद ही उठे.

UP CM yogi adityanath ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से लौटे बच्‍चों का होम क्‍वारंटीन में रहना सुनिश्चित कराया जाए.

उनके मोबाइल में Aarogya Setu ऐप डाउनलोड कराने के बाद ही उन्‍हें घर भेजा जाए.
89 साल के आनंद सिंह बिष्‍ट का इलाज एम्‍स के गैस्‍ट्रो डिपार्टमेंट में चल रहा था.

डॉक्‍टर्स के मुताबिक, उन्‍हें किडनी और लिवर की समस्‍या थी. वह आईसीयू में भर्ती थे और उनका डायलिसिस भी हो रहा था.

यह भी पढ़ें:Kota में फंसे छात्रों को लाने यूपी के आगरा से जाएंगी 200 बसें

गैस्‍ट्रो डिपार्टमेंट में डॉ. विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी.

डॉक्‍टरों के जवाब देने के बाद, उन्‍हें एयर एम्‍बुलेंस के जरिए पैतृक गांव में शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच उनका निधन हो गया.

यूपी के अडिशनल चीफ सेक्रटरी (होम) अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर स्वर्गवास हो गया है.’

उत्‍तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे आनंद सिंह बिष्‍ट. सीएम योगी के पिता
आनंद सिंह बिष्‍ट फॉरेस्‍ट रेंजर थे.

उत्‍तराखंड के अलग राज्‍य बनने से पहले ही, 1991 में वे रिटायर हो चुके थे.

योगी के बचपन का नाम अजय सिंह बिष्‍ट है. वह बालकाल में ही परिवार को त्‍याग कर गोरखपुर में महंत अवेद्यनाथ के पास चले गए थे.

महंत अवेद्यनाथ के महापरिनिर्वाण के बाद योगी आदित्‍यनाथ को गोरक्षपीठ का प्रमुख बनाया गया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here