Bahraich के दो अलग-अलग इलाकों में मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने की घटना, दोनों इलाकों में रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, 32 नमाजियों के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच/लखनऊ:LNN:Bahraich प्रदेश के बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में नमाज के लिए भीड़ इकट्ठा हुई.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और धर्मगुरु लगातार अपील कर रहे हैं कि घरों में रहें और नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा न हों.
यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से
जब पुलिस टीम ने इन्हें मना किया तो इन लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
Bahraich के अन्य थाना क्षेत्र में भी नमाज से रोकने पर पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई.
दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बौंडी में सिपाही पर जानलेवा हमला और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Bahraich के खैरीघाट थाना क्षेत्र के तेलियनपुरवा में लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार की दोपहर में मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ कर आ रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई.
नमाजियों ने पुलिस पर डंडों से हमला करते हुए पथराव कर दिया.
यह भी पढ़ें:UPCM yogi adityanath को बैठक में मिली पिता के निधन की खबर
जिसके चलते दो दरोगा सहित छह पुलिसकर्मियों को चोटें आ गई.
हमलावर मौके से फरार हो गए. घायलों का शिवपुर पीएचसी पर इलाज कराया गया है.