Corona positive हुए 6 लोग नाई ने संक्रमित कपड़े से कर दी कटिंग

0
264
corona positive

Corona positive पाए गए खरगौन से 10 किमी दूर बड़गांव में 6 लोग. गांव के ही एक नाई ने संक्रमित कपड़ों से कई लोगों की हजामत बनाई थे. इनमें से अधिकांश के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं.इंदौर के सैफी होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले मनोज कुशवाह के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हुआ खुलासा.

भोपाल/खरगौन:LNN:Corona positive मरीजों के मिलने से मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया.खास बात यह है कि इनमें से 6 लोग एक ही गांव के हैं.

आरोप है कि गांव के एक नाई ने संक्रमित कपड़े से कई लोगों की हजामत बनाई थी.

यह भी पढ़ें:Lockdown Extension: क्या बढ़ेगा लॉकडाउन! पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

Corona positive पाए गए हैं कटिंग-शेविंग कराने वाले अधिकांश लोग.

5 अप्रैल को इंदौर के सैफी होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले मनोज कुशवाह के पॉजिटिव पाए,

जाने के बाद खुलासा हुआ कि उसने संक्रमण के दौरान गांव के ही एक नाई से कटिंग-शेविंग कराई थी.

नाई ने संक्रमित कपड़े का उपयोग करते हुए गांव के 8-10 लोगों की हजामत बनाई थी.

इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट में गांव के छह व्यक्ति संक्रमित पाए गए.

खरगौन के सीएमएचओ दिव्येश वर्मा ने बताया कि रात में एक ही गांव के 6 और सुबह 3 Corona positive मिले.

बड़गांव के 6 ग्रामीणों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद गांव की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया.

खरगौन में पिछले दो-तीन दिनों में Corona positive लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

शुक्रवार को ही जिले में 10 नए मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें:UPCM yogi adityanath को बैठक में मिली पिता के निधन की खबर

शुक्रवार शाम तक खरगौन में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 61 हो गई थी जबकि 6 लोगों की इसके चलते मौत हो चुकी है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here