Agra भारत का ‘वुहान’ बन जाएगा, मेयर ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

0
170
Agra

Agra में कोरोना वायरस महामारी के भयानक रूप लेने की चेतावनी जारी करते हुए मेयर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने की अपील की.

आगरा/नई दिल्ली:LNN: Agra शहर में कोरोना वायरस महामारी के आगरा भयानक रूप लेने की चेतावनी देते हुए मेयर नवीन जैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने की अपील.

Agra में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने का दावा करते हुए मेयर नवीन जैन ने शहर में कोरोना की स्थिति और जिला प्रशासन की लचर कार्रवाई से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर अवगत कराया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘मैं बहुत दुखी मन से आप को पत्र लिख रहा हूं कि मेरा आगरा अत्यधिक संकट के दौर से गुजर रहा है.

Agra को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है.

कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में आगरा कोरोना का केंद्र बना हुआ है.

प्रदेश में कोरोना के लगभग 1800 मामले हैं, वहीं अकेले आगरा में ही 371 मरीज हैं.

आगरा कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शीर्ष पर है.

मुख्यमंत्री योगी को 21 अप्रैल को पत्र लिखकर मेयर नवीन जैन ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है.

उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन को नाकाम बताते हुए कहा है कि क्वारनटीन सेंटरों में कई-कई दिन तक मरीजों की जांच नहीं हो पा रही.

क्वारनटीन सेंटरों पर भोजन-पानी का उचित प्रबंध भी नहीं है.

यह भी पढ़ें:Nitin Gadkari ने कहा योगी सरकार का प्रवासी मजदूरों को लाने का फैसला सही नहीं

स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है. इसलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, बचा लीजिये.’

‘आगरा, देश का वुहान बन सकता है. स्थानीय प्रशासन नाकारा साबित हुआ है.

हॉट स्पाट एरिया में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में कई-कई दिनों तक जांच नहीं हो पा रही.

न ही मरीजों के लिए भोजन पानी का उचित प्रबंध हो पा रहा. स्थिति विस्फोटक है.’

यह भी पढ़ें:WHO चीफ के माथे पर पड़ा बल अमेरिका के फंड रोकने से

इस पत्र में मेयर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

यहां यह जिक्र करना जरूरी है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किया गया आगरा मॉडल काफी कारगर साबित हुआ था.

इस मॉडल की मदद से प्रशासन ने जिले में कोरोना की चेन को तोड़ दिया था.

स्वास्थ्य विभाग ने आगरा मॉडल की तारीफ करते हुए अन्य राज्यों से इस मॉडल का अनुसरण करने की अपील की थी.

यह बीमारी चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी और इसका भयानक रूप सामने आया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here