BJPMLA Suresh Tiwari का विवादित बयान ‘मुस्लिम विक्रेताओं से सब्ज़ी न खरीदो’ पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगाई लताड़, नड्डा बोले- ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं
नई दिल्ली:LNN:BJPMLA Suresh Tiwari पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया की बरहज विधानसभा सीट के विधायक सुरेश तिवारी को पार्टी ने कड़ी फटकार लगाई है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे बयान को पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
BJPMLA Suresh Tiwari का बयान वायरल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस तरह के बयान के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा को तुरंत कार्रवाई करने को कहा.
यूपी बीजेपी ने विधायक सुरेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी नेताओं को इस तरह की टिप्पणी से मना किया है.
BJPMLA Suresh Tiwari को बयान को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है.
उन्होंने कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से एक वीडियो में मुस्लिम सब्ज़ी विक्रेताओं से खरीदने के खिलाफ चेताया,
बल्कि आलोचना होने पर भी अपने बयान का बचाव करते हुए पूछा, “इस पर बवाल क्यों बना रहे हैं…?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में महामारी का सम्प्रदायीकरण किए जाने के खिलाफ बोलने के बावजूद 74-वर्षीय सुरेश तिवारी ने हिन्दी में कहा,
“ध्यान रखिए… मैं खुलकर सभी से कह रहा हूं… ‘मियां’ लोगों (मुस्लिमों) से सब्ज़ी खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं है…”
उनके इस बयान का 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:Nitin Gadkari ने कहा योगी सरकार का प्रवासी मजदूरों को लाने का फैसला सही नहीं
इसके बाद जब इस विवाद के बारे में उनसे बात की गई, तो उन्होंने माना कि पिछले सप्ताह उन्होंने यह टिप्पणी की थी.
विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस मामले में कहा कि वह 17 अप्रैल को बरहज गए थे.
वहां जनता ने हमसे पूछा कि सुनने में आ रहा है कि मुस्लिम लोग सब्जियों पर थूक कर बेच रहे हैं.
तो हमने कहा कि भाई ऐसी बात है और विश्वास नहीं है तो उनसे सब्जियां न खरीदें.
BJPMLA Suresh Tiwari ने यह भी कहा कि ओवैसी खुलेआम हिंदुओं को गाली देता है तो कोई विरोध नहीं करता.
एक विधायक अपनी जनता को सुझाव देता है तो क्या गलत है. लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं.
उन्होंने कहा, “मैं पिछले हफ्ते अपने निर्वाचन क्षेत्र में था, और 10-12 लोगों से बात कर रहा था…
लॉकडाउन पर बात कर रहे थे… मुझे बताया गया कि मुस्लिम विक्रेता बेचने के लिए लाई सब्ज़ियों पर थूक रहे हैं…”
विधायक के अनुसार, “तब मैंने उनसे कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं, लेकिन उन्हें इस तरह के विक्रेताओं से सब्ज़ी खरीदने से बचना चाहिए,
ताकि कोरोनावायरस न हो जाए… जब लोग पूछेंगे कि क्या करना चाहिए, तो एक विधायक को क्या करना चाहिए…?
क्या मैंने कुछ गलत कहा…? क्यों इसका बवाल बनाया जा रहा है…?”
देवरिया स्थित अपने घर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश तिवारी ने कहा, ” ओवैसी हिन्दुओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कहते हैं…
कोई ध्यान नहीं देता, और एक विधायक ने अपने ही क्षेत्र में लोगों के फायदे के लिए उन्हें कुछ बताया, तो इतना बड़ा मुद्दा बना दिया गया…”