Special Trains चलेंगी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए

0
168
Special Trains

Special Trains से अन्य राज्‍यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और लोगों को निकालने के लिए स्‍पेशल ट्रेन्‍स चलाए जाने का रास्‍ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड को विशेष ट्रेने चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. अब राज्‍य सरकारें और रेलवे बोर्ड ट्रेनों के संचालन से जुड़ी सभी व्यवस्था करेंगे.

नई दिल्ली:LNN:Special Trains से लॉकडाउन में देश भर में फंसे मजदूरों और छात्रों को अपने-अपने घर वापस ले जाने के लिए सरकार ने फैसला किया है.

Lockdown की वजह से अलग-अलग राज्‍यों में फंसे लोगों के लिए बेहद अच्‍छी खबर है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई एक अहम बैठक में इस बारे में फैसला हुआ.

इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:Bollywoodactor irrfan khan अब हमारे बीच नहीं, बॉलीवुड में शोक की लहर

गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आज मजदूर दिवस के दिन से प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों,

छात्रों व लॉकडाउन में अलग-अलग जगहों पर फंसे अन्य लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए श्रमि‍क Special Trains चलाने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें:Rishi Kapoor के निधन से भारत ही नहीं, बाहर भी शोक की लहर

Special Trains को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने एक जगह से दूसरी जगह के लिए जाएगा.

लाने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर एक जगह से दूसरी जगह के बीच चलाया जाएगा.

रेलवे और राज्य सरकारें इन श्रमिक स्पेशल के समन्वय और सुचारू संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगी.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों,

पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के आवागमन को भी विशेष ट्रेनों के जरिए कराए जाने की अनुमति है.

यह भी पढ़ें:BJPMLA Suresh Tiwari का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल,बीजेपी ने लगाई लताड़

राज्य के साथ समन्वय के लिए रेल मंत्रालय नोडल अधिकारी (एस) को नामित करेगा.

मुसाफिरों के स्वास्थ्य और सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ध्यान, जल्द जारी होगी ट्रेनों की लिस्ट.

जिन यात्रियों में सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण मिलेंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here