Auraiya road accident में 24 मजदूरों की मौत

0
178
Auraiya road accident

Auraiya road accident CM योगी का सख्‍त एक्‍शन, मुख्यमंत्री ने हादसे पर दु:ख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 मुआवजे का किया ऐलान

औरैया:LNN:Auraiya road accident औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं.

औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए फतेहपुर सीकरी आगरा के एसएचओ, कोसी कला मथुरा के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित पुलिस उपाधीक्षकगण एवं अपर पुलिस अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई है.

Auraiya road accident पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 मुआवजे का ऐलान किया है.

उधर, ट्रक के मालिक और ड्राइवर दोनों के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ट्रक को तत्काल सीज करने के आदेश दे दिए गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औरैया सड़क हादसे पर दुख जताया है.

उन्होंने कहा, ‘औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है.

स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घटना में घायल हुए श्रमिकों को तत्काल उपचार मुहैया कराया जाए. उनकी हरसंभव मदद की जाए और राहत पहुंचाई जाए.

औरैया सड़क हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं.

औरेया में सड़क हादसे में मजदूरों के असामयिक निधन

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है. पीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है.

सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘यूपी के औरेया में सड़क हादसे में मजदूरों के असामयिक निधन की खबर से मन विचलित है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं.

मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

हादसे पर समाजवादी पार्टी ने भी दुख जताया है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘अत्यंत दुःखद! सरकार की अनदेखी से मजदूरों का ‘नरसंहार’ जारी है.

औरैया, कानपुर हाइवे पर सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, 35 गंभीर रूप से घायल, हृदय विदारक. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना.

घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना. मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार.’

हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ”उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएं.

सब कुछ जानकर…सब कुछ देखकर भी…मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.”

बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी हादसे पर दुख जताया है और इसकी जिम्मेदारी सरकार पर डाली है. उन्होंने कहा कि मजबूरी में मजदूर जा रहे हैं.

मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं.

शनिवार तड़के हुए औरैया में सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हैं.

जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे पर पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर सीएम योगी तक ने दुख जताया है.

यह भी पढ़ें:Liquor Online सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देने से किया इनकार

साथ ही योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए तुरंत मुआवजा देने का ऐलान किया है.

डीसीआर सवार ये लोग एक ढाबे पर चाय-नाश्ता के लिए रुके थे तभी पीछे से एक ट्रक ने इनकी गाड़ी को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी.

ये सभी लोग फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे.

Follow us on Facebook