NCR के सफदरगंज इलाके में 44.7 डिग्री सेल्सियस, पालन में 45.6, लोधी रोड 44.4 और सबसे ज्यादा पारा आयानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 27 तारीख तक गर्म हवा चलने का अनुमान है.
नई दिल्ली:LNN:NCR में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. मई बीतते-बीतते दिल्ली तापमान 46 डिग्री से ऊपर जाने की वजह से लू का सितम भी शुरू हो चुका है.
शनिवार को दिल्ली के आयानगर में पारा 46 के पार चला गया. आज सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
NCR में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में तो लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन गर्मी की वजह से दोपहर के वक्त लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
कई जगहों पर दोपहर में भीषण गर्मी और लू की वजह से सड़कें सुनसान हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें:Ex CM Akhilesh Yadav ने कहा भाजपा की नीतियों के चलते कोरोना संकट गहराया
आईएमडी वेदर के मुताबिक दिल्ली के सफदरगंज इलाके में 44.7 डिग्री सेल्सियस, पालन में 45.6, लोधी रोड 44.4 और सबसे ज्यादा पारा आयानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 27 तारीख तक गर्म हवा चलने का अनुमान है.
बीती 22 और 23 मई को बारिश का अनुमान जताया गया था, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. इस पूरे हफ्ते तापमान 42 से 43 डिग्री बना रह सकता है.
इससे पहले 2013 में 21 मई को तापमान 45 डिग्री पहुंचा था.
मौसम विज्ञान विभाग के उत्तर-पश्चिम मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के कहा कि दिल्ली में गर्म हवा चलने से पालम और लोधी रोड इलाके में काफी गर्मी देखने को मिली.
शुक्रवार को आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात अम्फान के बाद उत्तर और मध्य भारत में तापमान में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें:Nirmala Sitharaman वित्त मंंत्री ने आज प्रोत्साहन पैकेज में दिया सुधारों पर जोर
22 मई से 28 मई तक दिल्ली का मौसम मिला-जुला रहेगा. 22-23 मई को यहां बारिश के आसार हैं.
फिर 24-25 मई को तेज हवाएं चल सकती हैं. उसके बाद 27-28 मई को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
अम्फान की वजह से बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली आना रुक गई हैं.
हालांकि रेगिस्तान की तरफ से आने वाली गर्म हवाएं लगातार दिल्ली को झुलसा रही है.
दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है.
राजस्थान में इस बार गर्मी देर से आई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले 8 दिनों में गर्मी का प्रकोप तेज होगा.
वैसे तो राजस्थान में अप्रैल में ही भीषण गर्मी पड़ने लगती है, मगर इस बार मई में भी गर्मी देरी से शुरू हुई है.
राजस्थान के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री या उसके ऊपर बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान में 44 डिग्री के ऊपर तापमान चल रहा है.