Maharashtra ATS ने सीएम योगी को उड़ाने की धमकी देने वाले को किया गिरफ्तार

0
185
Maharashtra ATS

Maharashtra ATS ने कामरान को गिरफ्तार कर लिया. सीएम योगी को धमकी देने वाला कामरान पहले सिक्यॉरिटी एजेंसी में काम करता था,फिलहाल मुंबई का 25 वर्षीय कामरान केवल कक्षा 5 तक शिक्षा हासिल की है, वह नशे का आदी बताया जा रहा है.

लखनऊ:LNN:Maharashtra ATS ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Maharashtra ATS द्वारा गिरफ्तार सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान कामरान के रूप में की गई है.

वह मुंबई का ही रहने वाला है.

झावेरी बाजार में सिक्यॉरिटी गॉर्ड की नौकरी करने वाले कामरान का साल 2017 में स्पाइन टीबी का ऑपरेशन हुआ था,

जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल, कोई काम नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें:Indian जवानों को हिरासत में लेने के बाद चीन ने छोड़ा

कामरान के परिवार में मां, बहन और एक भाई हैं.कामरान के पिता टैक्सी चलाते थे.

दो महीने पहले उनकी मौत हो गई. बड़ा भाई इमरान अली खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है.

कामरान की मां शिरीन पहले शिक्षिका थीं लेकिन फिलहाल कोई काम नहीं करतीं. बहन जरीन मेंहदी की क्लासेज करती है.कामरान का यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है.

वह मुंबई के चूना-भट्ठी पुलिस स्टेशन इलाके के न्यू महाडा कॉलोनी का रहने वाला है.

click this link to watch the video for latest update

25 वर्षीय कामरान ने कक्षा 5 तक शिक्षा हासिल की है. बताया गया कि वह नशे का आदी है.

यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मैसेज आया था.

यह मैसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था.

मैसेज में लिखा था, ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं. (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो.’

यह मैसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें:NCR में पारा 46 पार सीजन का सबसे गर्म दिन

इसके बाद गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here