Corona infection भारत में के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया.
नई दिल्ली:LNN:Corona infection (कोरोनावायरस संक्रमण) के मामले भारत में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,412 हो गई है.
Corona infection की वजह से देश में अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.
यह भी पढ़ें:PM On Ladakh Clash कहा पेट्रोलिंग बढ़ने से अब सतर्कता बढ़ी
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 55.48 प्रतिशत कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
कोरोनावायरस संक्रमण से भारत में 10 दिन से लगातार 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं.
संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:भारतीय सेना राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.
इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है.
हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गया है.