Bilateral issues पर चर्चा नहीं.भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी आमने-सामने हैं.
नई दिल्ली:LNN:Bilateral issues पर मसले पर चर्चा नहीं की जाएगी.बैठक में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी.
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद ये पहला मौका है जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी आमने-सामने हैं.
हालांकि बैठक के पहले रूस ने साफ कर दिया था कि इस बैठक में किसी भी Bilateral issues पर चर्चा नहीं की जाएगी.
यह बैठक जर्मनी के नाजियों पर रूस की जीत के 75 साल पूरे होने पर हो रही है.
बैठक की अध्यक्षता रुस के विदेश मंत्री सर्गी लैवरॉव कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Jagannath Rath Yatra पुरी में निकालने की सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति
बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह विशेष बैठक अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की समीक्षा के लिए है,
लेकिन आज जो चुनौती है वह कॉन्सेप्ट या नियमों की नहीं है बल्कि उसकी बराबर तरीके से प्रैक्टिस की है.
This special meeting reiterates our belief in time-tested principles of international relations, but the challenge today is not of concepts&norms but equally of their practice: Dr S Jaishankar, EAM at meeting of Foreign Ministers of Russia,India&China (RIC), via video conference pic.twitter.com/YGn5DTXzjj
— ANI (@ANI) June 23, 2020
विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी.
तीनों देशों के विदेश मंत्री सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं.
इस बीच तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच ये बैठक हुई है.
बता दें कि एलएसी पर 15 जून को चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था इसमें 20 जवान शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें:Chinese commanding officer की लद्दाख झड़प के दौरान गई जान: सूत्र
इसके बाद सीमा पर बिगड़े हालतों के बीच एस. जयशंकर और वांग यी के बीच फोन पर सीमा विवाद को लेकर चर्चा हुई थी.