Patanjali की कोरोना दवा मामले में ट्विस्‍ट आयुष मंत्रालय ने ब्‍योरा मांगा

0
361

Patanjali आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से कोविड की दवा की कम्पोजिशन,रिसर्च स्‍टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारी साझा करने को कहा है.

नई दिल्ली:LNN: Patanjali से भारत सरकार ने कोरोना वायरस की दवा का विज्ञापन बंद करने को कहा है.

दरअसल, योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोरोनावायरस की दवा ‘कोरोनिल’ को मंगलवार को बाजार में उतार दावा किया कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन

और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है.

Patanjali के प्रमुख बाबा रामदेव ने इस दवा को लॉन्च करते हुए क्लिनिकल ट्रायल में इसके सफल परिणामों का दावा किया है.

कोरोना आयुर्वेदिक किट को लेकर आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पतंजलि की कोरोना टेबलेट के मामले में आयुष मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि उसे इस दवा के बारे में साइंटफिक स्टडी वगैरह की सूचना नही है.

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से कोविड की दवा की कम्पोजिशन,रिसर्च स्‍टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारी साझा करने को कहा है.

मंत्रालय ने Patanjali ग्रुप से कहा है कि जब तक इस दावे के परीक्षण होने तक इस दवा की प्रचार-प्रसार न करें,

उत्तराखंड सरकार के सम्बंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी से इस प्रोडक्ट की अप्रूवल की कॉपी भी मांगी गई है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वैश्विक की महामारी के बीच योग गुरु बाबा रामदेव,

के पतंजलि (Patanjali) ग्रुप ने मंगलवार को कोरोना आयुर्वेदिक किट लॉन्च की.

पतंजलि ग्रुप का दावा है कि क्लीनिकल ट्रायल के दौरान दवा के 100 प्रतिशत नतीजे दिखाए पड़े हैं.

ग्रुप के अनुसार, इससे सात दिन में 100 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

दवा का नाम कोरोनिल और श्वासरि (Coronil और Swasari) है.

कंपनी की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है,

जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और कई देश वायरस की दवा विकसित करने में जुटे हैं.

Patanjali के संस्थापक योगगुरु रामदेव (Baba Ramdev) ने प्रेस कान्‍प्‍फ्रेंस में बताया था कि दवा का नाम ‘कोरोनिल और श्वासरि’ है.

इसे देशभर में 280 मरीजों पर ट्रायल और रिसर्च करके विकसित किया गया है.

COVID19 के किसी भी वैकल्पिक इलाज का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है,

यहां तक कि कई देशों द्वारा टीकों का परीक्षण किया जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने रामदेव के हवाले से कहा, “पूरा देश और दुनिया कोरोना की दवा या टीके की प्रतिक्षा कर रहा है.

हम पहली आयुर्वेदिक दवा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

पतंजलि रिसर्च सेंटर और निम्स यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासों से इस आयुर्वेदिक मेडिसिन को तैयार किया गया है.”

बाबा रामदेव ने दावा किया था हमने इन दवाओं के दो ट्रायल किए हैं.

पहला क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी है, जो कि दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य कई शहरों में किए गए हैं.

इसमें हमने 280 मरीजों को शामिल किया और 100 प्रतिशत मरीज रिकवर हो गए.

हम कोरोना और उसकी जटितलाओं को काबू करने में सक्षम रहे.

सभी जरूरी क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल किए गए.”

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी उनके साझेदार है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here