Diya Aur Baati Hum मशहूर टीवी शो की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली:LNN:Diya Aur Baati Hum ‘दीया और बाती हम’ टीवी शो की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां ने कोरोनावायरस से जंग जीत ली है. अब वो पूरी तरह ठीक हैं.
दीपिका सिंह ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
Diya Aur Baati Hum टीवी शो की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपनी मां और दादी की के साथ फोटो शेयर कर फैन्स का अभार व्यक्त किया है.
हालांकि, दीपिका सिंह की परेशानी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, क्योंकि उनकी दादी अभी भी कोरोनोवायरस के खिलाफ जंग लड़ रही हैं.
उन्होंने फैन्स से प्रार्थना करने के लिए आग्रह किया है.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपनी पोस्ट में दिल्ली सरकार का भी आभार जताया है.
बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका सिंह की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं
जिसके बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगी थी.
केजरीवाल सरकार ने भी अस्पताल में उनकी मां को बेड दिलाने में सहायता की थी.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अस्पताल में बेड मिलने के बाद ट्वीट किया था.
जिसमें उन्होंने लिखा था: “मेरे ट्वीट और वीडियो पर तत्काल प्रतिक्रिया करने के लिए दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का शुक्रिया.
मेरी मां को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
बता दें कि गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,73,105 पर पहुंच चुकी है.
वहीं बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान 16922 नए मामले आए हैं तो 418 लोगों की मौत हुई है.
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 14, 894 की मौत हो चुकी है तो वहीं 271697 इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.